ETV Bharat / state

जयराम सरकार के खिलाफ IPH वर्कर्स, बोले- चोर दरवाजे से अपने चहेतों को रखने का बनाया जा रहा षडयंत्र - himachal pradesh

जिले में इंटक के बैनर तले आईपीएच विभाग में पेयजल स्कीमों पर कार्यरत्त वर्करों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने प्रदेश सरकार पर बैक-डोर एन्ट्री से पुराने कर्मियों को हटाकर उनके बदले में अपने चहेतों को रखने का आरोप लगाया.

सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते आईपीएच कार्यकर्ता
author img

By

Published : Feb 15, 2019, 11:50 PM IST

बिलासपुर: जिले में इंटक के बैनर तले आईपीएच विभाग में पेयजल स्कीमों पर कार्यरत्त वर्करों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने प्रदेश सरकार पर बैक-डोर एन्ट्री से पुराने कर्मियों को हटाकर उनके बदले में अपने चहेतों को रखने का आरोप लगाया.

bilaspur, himachal pradesh, etv bharat, himachal news, iph department, jairam govt
सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते आईपीएच कार्यकर्ता
undefined

इंटक का कहना है कि आईपीएच विभाग में जिला बिलासपुर में ठेकेदारों को आबंटित की गई स्कीमों पर जो कर्मचारी लगाए गए थे, उनको वर्तमान प्रदेश सरकार एक बड़े षड्यंत्र के तहत एक-एक कर निकालने की रणनीति बनाकर काम कर रही है. जो कि अनेक वर्षों से कार्यरत्त कर्मियों के मौलिक अधिकारों के विरुद्ध है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि प्रदेश भाजपा सरकार अपने चेहतों को पिछले चोर दरवाजे से नौकरी पर लगा सके. उन्होंने ऐलान किया कि प्रदेश सरकार इस बात को भूल जाए मजदूर संगठन इंटक किसी भी सूरत में ऐसा होने देगी.

जानकारी देते आईपीएच विभाग के कार्यकर्ता.
undefined

इंटक ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि प्रदेश में आउट सोर्स आधार पर कर्मियों की भर्ती बंद करे. इसके अलावा जिला बिलासपुर में आईपीएच विभाग ठेकदारों के अधीन विभिन्न पेयजल स्कीमों पर कार्यरत्त वर्करों को वरिष्टता के आधार पर नियमित रूप से रोजगार दे. अन्यथा मजदूर इंटक बड़ा आन्दोलन करने से कोई गुरेज नहीं करेगी, जिसके प्रति आईपीएच विभाग समेत प्रदेश भाजपा सरकार उत्तरदाई होगी.

बिलासपुर: जिले में इंटक के बैनर तले आईपीएच विभाग में पेयजल स्कीमों पर कार्यरत्त वर्करों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने प्रदेश सरकार पर बैक-डोर एन्ट्री से पुराने कर्मियों को हटाकर उनके बदले में अपने चहेतों को रखने का आरोप लगाया.

bilaspur, himachal pradesh, etv bharat, himachal news, iph department, jairam govt
सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते आईपीएच कार्यकर्ता
undefined

इंटक का कहना है कि आईपीएच विभाग में जिला बिलासपुर में ठेकेदारों को आबंटित की गई स्कीमों पर जो कर्मचारी लगाए गए थे, उनको वर्तमान प्रदेश सरकार एक बड़े षड्यंत्र के तहत एक-एक कर निकालने की रणनीति बनाकर काम कर रही है. जो कि अनेक वर्षों से कार्यरत्त कर्मियों के मौलिक अधिकारों के विरुद्ध है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि प्रदेश भाजपा सरकार अपने चेहतों को पिछले चोर दरवाजे से नौकरी पर लगा सके. उन्होंने ऐलान किया कि प्रदेश सरकार इस बात को भूल जाए मजदूर संगठन इंटक किसी भी सूरत में ऐसा होने देगी.

जानकारी देते आईपीएच विभाग के कार्यकर्ता.
undefined

इंटक ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि प्रदेश में आउट सोर्स आधार पर कर्मियों की भर्ती बंद करे. इसके अलावा जिला बिलासपुर में आईपीएच विभाग ठेकदारों के अधीन विभिन्न पेयजल स्कीमों पर कार्यरत्त वर्करों को वरिष्टता के आधार पर नियमित रूप से रोजगार दे. अन्यथा मजदूर इंटक बड़ा आन्दोलन करने से कोई गुरेज नहीं करेगी, जिसके प्रति आईपीएच विभाग समेत प्रदेश भाजपा सरकार उत्तरदाई होगी.

रोहड़ू में नाले में नग्न अवस्था में मिला महिला का शव ,जाँच में जुटी पुलिस

शिमला।
उपमंण्डल रोहड़ू में शुक्रवार को एक महिला का शव अर्धनग्न अव्सथा में मिलने से दहशत फैल गयी है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को  नेपाली मूल की महिला की लाश अर्ध नंग्न अवस्था में कांसाकोटी रोहडु शराब के ठेके से 40 मीटर रोहडू की तरफ नाले मे मिली है ।मृतक की पहचान सीमा पत्नी लोकू व उम्र लगभग 40 वर्ष जो भमनोली मे रहती  थी के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।एसपी ओंमा लती4 जंवाल ने मामले की पुस्टि की हैं।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.