ETV Bharat / state

VIDEO: घुमारवीं बस स्टैंड पर एक महिला ने निजी बस ड्राइवर और कंडक्टर को जड़े थप्पड़

निजी बस चालकों की अपनी समय सारणी के लिए बिलासपुर बस स्टैंड पर कहासुनी हो गई थी. बात का पता जब एक चालक की पत्नी को चला, जिसके साथ कहासुनी हुई थी तो वह सुबह आठ बजे बस स्टैंड पर अकेली ही आ पहुंची. जब बस अपने निर्धारित रूट से घुमारवीं पहुंची तो महिला ने चालक और परिचालक पर थप्पड़ों की बरसात कर दी.

महिला ने निजी बस ड्राइवर और कंडक्टर को जड़े थप्पड़
author img

By

Published : May 1, 2019, 4:59 AM IST

बिलासपुर: घुमारवीं क्षेत्र में उस समय बस स्टैंड पर सब हैरत में पढ़ गए जब एक महिला ने बस स्टैंड पर सुबह लगभग नौ बजे के करीब बस के निजी चालक व परिचालक को थप्पड़ जड़ दिए. मौके पर बस स्टैंड पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और महिला चालक सीट पर बैठ गई. यह हाई वोल्टेज ड्रामा लगभग डेढ़ घंटे तक चला और बस निर्धारित रूट पर नहीं जा सकी.

महिला ने निजी बस ड्राइवर और कंडक्टर को जड़े थप्पड़


बस के मालिक ने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पुलिस ने आकर बस से महिला को उतारा और बाद में दोनों गुटों का थाना में समझौता हो गया है. जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले निजी बस चालकों की अपनी समय सारणी के लिए बिलासपुर बस स्टैंड पर कहासुनी हो गई थी. बात का पता जब एक चालक की पत्नी को चला, जिसके साथ कहासुनी हुई थी तो वह सुबह आठ बजे बस स्टैंड पर अकेली ही आ पहुंची. जब बस अपने निर्धारित रूट से घुमारवी पहुंची तो बिना देरी के महिला ने ताबड़तोड़ थप्पड़ों की बरसात चालक व परिचालक पर कर दी. महिला की दंबगई की शहर में दिनभर चर्चा होती रही. वीडियो जमकर क्षेत्र में वायरल हो रहा है.


डीएसपी राजेन्द्र कुमार जसवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि झगड़े का मामला थाना में आया था, जिसकी दोनों पक्षों में समझौता हो गया है.

बिलासपुर: घुमारवीं क्षेत्र में उस समय बस स्टैंड पर सब हैरत में पढ़ गए जब एक महिला ने बस स्टैंड पर सुबह लगभग नौ बजे के करीब बस के निजी चालक व परिचालक को थप्पड़ जड़ दिए. मौके पर बस स्टैंड पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और महिला चालक सीट पर बैठ गई. यह हाई वोल्टेज ड्रामा लगभग डेढ़ घंटे तक चला और बस निर्धारित रूट पर नहीं जा सकी.

महिला ने निजी बस ड्राइवर और कंडक्टर को जड़े थप्पड़


बस के मालिक ने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पुलिस ने आकर बस से महिला को उतारा और बाद में दोनों गुटों का थाना में समझौता हो गया है. जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले निजी बस चालकों की अपनी समय सारणी के लिए बिलासपुर बस स्टैंड पर कहासुनी हो गई थी. बात का पता जब एक चालक की पत्नी को चला, जिसके साथ कहासुनी हुई थी तो वह सुबह आठ बजे बस स्टैंड पर अकेली ही आ पहुंची. जब बस अपने निर्धारित रूट से घुमारवी पहुंची तो बिना देरी के महिला ने ताबड़तोड़ थप्पड़ों की बरसात चालक व परिचालक पर कर दी. महिला की दंबगई की शहर में दिनभर चर्चा होती रही. वीडियो जमकर क्षेत्र में वायरल हो रहा है.


डीएसपी राजेन्द्र कुमार जसवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि झगड़े का मामला थाना में आया था, जिसकी दोनों पक्षों में समझौता हो गया है.

Intro:घुमारवी क्षेत्र में उस समय बस स्टैंड पर सब हैरत में पढ़ गए जब एक महिला ने बस स्टैंड पर सुबह लगभग नौ बजे के करीब बस के निजी चालक व परिचालक को थप्पड़ जड़ दिए हैंBody:VideoConclusion:घुमारवी क्षेत्र में उस समय बस स्टैंड पर सब हैरत में पढ़ गए जब एक महिला ने बस स्टैंड पर सुबह लगभग नौ बजे के करीब बस के निजी चालक व परिचालक को थप्पड़ जड़ दिए हैं। मौके पर बस स्टैंड पर लोगों का हजूम उमड़ पड़ा और महिला चालक सीट पर बैठ गई। यह हाई वोल्टेज ड्रामा लगभग डेढ़ घंटे तक चला तथा बस निर्धारित रूट पर नहीं जा सकी। बस के मालिक ने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पुलिस ने आकर बस से महिला को उतारा और बाद में दोनों गुटों का थाना में समझौता हो गया है।जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले निजी बसों के चालक अपनी समय सारणी के लिए बिलासपुर बस स्टैंड पर कहासुनी हो गई थी। बात का पता जब एक चालक की पत्नी को चला,जिसके साथ कहासुनी हुई थी तो वह सुबह आठ बजे बस स्टैंड पर अकेली ही आ पंहुची। जब बस अपने निर्धारित रूट से घुमारवी पंहुची तो बिना देरी के महिला ने ताबड़ तोड़ थपडो की बरसात चालक व परिचालक पर कर दी। महिला की दंबगई की शहर में दिनभर चर्चा होती रही। वीडियो जमकर क्षेत्र में वायरल हो रहा है। महिला घुमारवी विधानसभा क्षेत्र की ही है।

डीएसपी राजेन्द्र कुमार जसवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि झंगड़े का मामला थाना में आया था, जिस में समझौता हो गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.