बिलासपुर: सदर पूर्व विधायक बंबर ठाकुर की फेसबुक आईडी हैक होने का मामला सामने आया है. यह जानकारी उन्होंने प्रेस को जारी ब्यान में दी है. पूर्व विधायक ने कहा कि कुछ विरोधी तत्वों ने उनकी फेसबुक के साथ छेड़छाड़ की है, जिसके चलते अब उनकी फेसबुक व आईडी पर किसी लड़की का फोटो लगाया गया है.
सदर पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने बिलासपुर की समस्त जनता और समर्थकों से आग्रह करते हुए कहा कि अगर उन्हें कोई भी मैसेज उनकी आईडी से आता है तो तुरंत उनको इसकी जानकारी दें. पूर्व विधायक ने बताया कि वह इस संदर्भ में पुलिस में भी शिकायत दर्ज करवाने जा रहे हैं, ताकि आरोपी को पकड़ा जाए.
बंबर ठाकुर ने बताया कि वह इस मामले में एसपी दिवाकर शर्मा से भी आग्रह करेंगे कि इस तरह के मामले पर विरोधी तत्वों के खिलाफ नकेल कसी जाए, ताकि इस तरह से हैकर किसी को हानि नहीं पहुंचा पाए. मिली जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक की फेसबुक आईडी मंगलवार देर शाम हैक हुई है.
उनको इस बारे में तब पता चला जब उनके समर्थकों ने उन्हें फोन पर जानकारी दी कि उनकी आईडी पर किसी लड़की का फोटो लगा हुआ है. इस मामले पर तुरंत उन्होंने फेसबुक पर भी एक कंप्लेंट मेल की.
बता दें कि फेसबुक के दुनिया में करोड़ों यूजर्स हैं. फेसबुक अपने यूजर्स की प्राइवेसी को गंभीरता से लेते हुए हर रोज नए प्राइवेसी टूल्स मुहैया कराता है. बावजूद इसके यूजर्स के फेसबुक अकाउंट हैक हो जाते हैं. किसी भी फेसबुक अकाउंट को हैक करने के लिए फिशिंग अटैक एक सरल तरीका है. हैकर्स इसी का इस्तेमाल करके अकाउंट को आसानी से हैक करते हैं.