ETV Bharat / state

रणधीर शर्मा का मनीष तिवारी के बयान पर पलटवार, कहा: पहले पंजाब की सड़कों की चिंता करें

रणधीर शर्मा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मनीष तिवारी हिमाचल की सड़कों की चिंता छोड़ें और पंजाब की सड़कों की चिंता करें.

randheer sharma on  manish tiwari
मनीष तिवारी पर रंधीर शर्मा का पलटवार
author img

By

Published : Feb 10, 2020, 5:06 PM IST

बिलासपुर: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मनीष तिवारी हिमाचल की सड़कों की चिंता छोड़ें और पंजाब की सड़कों की चिंता करें.

श्री नैना देवी में मनीष तिवारी ने एक प्रेस वार्ता में आनंदपुर साहिब-नैना देवी की सड़क की दुर्दशा को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि पहले नितिन गडकरी ने आनंदपुर साहिब-नैना देवी सड़क की आधारशिला रखी थी, लेकिन बाद में इसे बनाने के लिए मुकर गए.

सांसद मनीष तिवारी के इस बयान की भाजपा नेता रणधीर शर्मा ने कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने कहा कि तिवारी पंजाब की सड़कों की चिंता करें. मनीष तिवारी निराधार बातें कर रहे हैं. नितिन गडकरी देश के सफलतम परिवहन मंत्री रहे हैं. उनके कार्यकाल में देश के सड़कों की हालत सुधरी.

रणधीर शर्मा ने कहा कि नितिन गडकरी पर मनीष तिवारी का आरोप लगाना गलत है. मनीष तिवारी हिमाचल की चिंता छोड़ें और पंजाब की सड़कों की मरम्म्त के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह को कहें. भाजपा नेता रणधीर शर्मा ने कहा कि पंजाब की सड़कों की हालत बद से बदत्तर है. इसकी सारी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की है, जहां कैप्टन अमरिंदर सिंह विराजमान हैं.

भाजपा नेता ने मनीष तिवारी से कहा है कि आनंदपुर साहिब से नैना देवी जी की सड़क की हालत खस्ता है. इसलिए वो कैप्टन के पास जाकर सड़कों में पड़े गड्डे को भरवाएं और बदहाल हुई सड़कों की हालत पर ध्यान दें.

वीडियो

ये भी पढ़ें: DSP संजय शर्मा को मिलेगा सराहनीय सेवा मेडल, 11 फरवरी को सम्मानित करेंगे राज्यपाल

बिलासपुर: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मनीष तिवारी हिमाचल की सड़कों की चिंता छोड़ें और पंजाब की सड़कों की चिंता करें.

श्री नैना देवी में मनीष तिवारी ने एक प्रेस वार्ता में आनंदपुर साहिब-नैना देवी की सड़क की दुर्दशा को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि पहले नितिन गडकरी ने आनंदपुर साहिब-नैना देवी सड़क की आधारशिला रखी थी, लेकिन बाद में इसे बनाने के लिए मुकर गए.

सांसद मनीष तिवारी के इस बयान की भाजपा नेता रणधीर शर्मा ने कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने कहा कि तिवारी पंजाब की सड़कों की चिंता करें. मनीष तिवारी निराधार बातें कर रहे हैं. नितिन गडकरी देश के सफलतम परिवहन मंत्री रहे हैं. उनके कार्यकाल में देश के सड़कों की हालत सुधरी.

रणधीर शर्मा ने कहा कि नितिन गडकरी पर मनीष तिवारी का आरोप लगाना गलत है. मनीष तिवारी हिमाचल की चिंता छोड़ें और पंजाब की सड़कों की मरम्म्त के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह को कहें. भाजपा नेता रणधीर शर्मा ने कहा कि पंजाब की सड़कों की हालत बद से बदत्तर है. इसकी सारी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की है, जहां कैप्टन अमरिंदर सिंह विराजमान हैं.

भाजपा नेता ने मनीष तिवारी से कहा है कि आनंदपुर साहिब से नैना देवी जी की सड़क की हालत खस्ता है. इसलिए वो कैप्टन के पास जाकर सड़कों में पड़े गड्डे को भरवाएं और बदहाल हुई सड़कों की हालत पर ध्यान दें.

वीडियो

ये भी पढ़ें: DSP संजय शर्मा को मिलेगा सराहनीय सेवा मेडल, 11 फरवरी को सम्मानित करेंगे राज्यपाल

Intro:भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सांसद मनीष तिवारी की के बयान पर किया पलटवार
मनीष तिवारी हिमाचल के सडकों की चिंता छोड़ें तथा पंजाब के सड़कों की चिंता
करें यह बात प्रदेश के भाजपा प्रवक्ता शर्मा ने कही
Body:श्री नैना देवी में मनीष
तिवारी ने एक प्रेस वार्ता में आनंदपुर साहिब नयना देवी की सडक की
दुर्दशा पर पर भाजपा के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी पर ब्यान दिया था कि
पहले उन्होंने आन्दपुर सहीं नयना देवी की सडक का नींव पत्थर रखा था तथाConclusion:


अब वो इसे बनाने के लिए मुकर गए ! सांसद मनीष तिवारी के इस ब्यान की
भाजपा नेता रंधीर शर्मा ने कड़े शब्दों में निंदा की है तथा कहा कि तिवारी
पंजाब के सडकों की चिना करें ! इस ब्यान के पलटवार में भाजपा नेता रणधीर
शर्मा ने कहा कि वो निराधार बातें कर रहे है ऐसा कभी भी नितिन गडकरी कर
नहीं सकते वो देश के सफलतम परिवहन मंत्री रहे हैं उनके कार्यकाल में देश
के सडकों की दुर्दशा सुधरी ! फोरलेन का निर्माण राष्ट्रीय उच्च
मार्गों का निर्माण तथा देश में जो फ्लाई ओवर बने हैं इनको श्री गडकरी
जी ने ना केवल बढ़ावा दिया अपितु फ्लाई ओवर बनने से राष्ट्र निर्माण
बनाने में भी हालात बहुत ज्यादा सुधरें है उन्होंने कहा कि इसका सारा
नितिन गडकरी को जाता है तथा उनके बारे में ऐसा ब्यान देना मुनीश तिवारी
जी अपनेकांग्रेस सरकार की कमियों को दर्शा रहे हैं उन्होंने कहा कि मनीष
तिवारी हिमाचल की चिंता छोड़ें तथा पंजाब की सडकों की मुम्म्त के लिए
कैप्टन अमरिंदर सिंह को कहें !उन्होने कहा कि पंजाब की सडकों की हालत बद
से बदत्तर है तथा इसकी सारी जिम्मेदारी प्रदेश के सरकार की है जहाँ पर
कैप्टन अमरिंदर सिंह विराजमान है! श्री शर्मा ने मनीष तिवारी से कहा कि
आनंदपुर साहिब से श्री नयना देवी जी की सडक की हालत खस्ता है अत: वो
कैप्टन के पास जाकर सड़कों में पड़े गढ़े को भराएँ तथा बदहाल हुई सड़कों की
हालत पर ध्यान दें
Bite. Bhajpa Pradesh pravakta randhir shrma
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.