बिलासपुर: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मनीष तिवारी हिमाचल की सड़कों की चिंता छोड़ें और पंजाब की सड़कों की चिंता करें.
श्री नैना देवी में मनीष तिवारी ने एक प्रेस वार्ता में आनंदपुर साहिब-नैना देवी की सड़क की दुर्दशा को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि पहले नितिन गडकरी ने आनंदपुर साहिब-नैना देवी सड़क की आधारशिला रखी थी, लेकिन बाद में इसे बनाने के लिए मुकर गए.
सांसद मनीष तिवारी के इस बयान की भाजपा नेता रणधीर शर्मा ने कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने कहा कि तिवारी पंजाब की सड़कों की चिंता करें. मनीष तिवारी निराधार बातें कर रहे हैं. नितिन गडकरी देश के सफलतम परिवहन मंत्री रहे हैं. उनके कार्यकाल में देश के सड़कों की हालत सुधरी.
रणधीर शर्मा ने कहा कि नितिन गडकरी पर मनीष तिवारी का आरोप लगाना गलत है. मनीष तिवारी हिमाचल की चिंता छोड़ें और पंजाब की सड़कों की मरम्म्त के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह को कहें. भाजपा नेता रणधीर शर्मा ने कहा कि पंजाब की सड़कों की हालत बद से बदत्तर है. इसकी सारी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की है, जहां कैप्टन अमरिंदर सिंह विराजमान हैं.
भाजपा नेता ने मनीष तिवारी से कहा है कि आनंदपुर साहिब से नैना देवी जी की सड़क की हालत खस्ता है. इसलिए वो कैप्टन के पास जाकर सड़कों में पड़े गड्डे को भरवाएं और बदहाल हुई सड़कों की हालत पर ध्यान दें.
ये भी पढ़ें: DSP संजय शर्मा को मिलेगा सराहनीय सेवा मेडल, 11 फरवरी को सम्मानित करेंगे राज्यपाल