बिलासपुर: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर में एक सप्ताह से गरमाए प्राध्यापक मामले की सुनवाई मंगलवार को कॉलेज प्रशासन द्वारा की जाएगी. ऑडियो वायरल में संलिप्त प्राध्यापक को मंगलवार को तलब किया गया है. हालांकि इससे पहले प्राध्यापक को 15 नवंबर कॉलेज में बुलाया गया था, लेकिन प्राध्यापक कॉलेज में उपस्थित नहीं हुआ और उसने कॉलेज प्रशासन से 19 नवंबर को मिलने की अनुमति मांगी थी.
कॉलेज प्रबंधन ने मामले में संलिप्त छात्राओं को भी मंगलवार बुलाया है और सारे मामले की जांच करने के बाद ही कॉलेज कमेटी मामले को सुलझाएगी. कॉलेज प्रशासन ने कहा कि कमेटी के द्वारा मामले के सभी पहलुओं की निदेशालय शिमला को जानकारी दे दी गई है. वहीं, मामले को लेकर निदेशालय को एक रिपोर्ट भी भेजी गई है. जिसके बाद निदेशालय से जो भी फैसला आएगा, उसके अनुसार ही आरोपी प्राध्यापक पर कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि कुछ समय पहले बिलासपुर कॉलेज में पढ़ रही छात्राओं ने प्राध्यापक पर आरोप लगाए कि उक्त प्राध्यापक उन्हें फोन पर आपत्तिजनक बाते कहता था, जिसके बाद अगर छात्राएं इसका विरोध करती थी, तो प्राध्यापक उन्हें अपने सब्जेक्ट में फेल होने की धमकियां देता था. इस दौरान छात्राओं ने प्राध्यापक की सारी बातों को फोन पर रिकार्ड कर लिया था, जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत कॉलेज प्राचार्य के पास भी दी थी. वहीं, मामला अब पुलिस के पास भी पहुंच गया है. विद्यार्थियों ने इसकी शिकायत शिक्षा मंत्री से भी की है.