बिलासपुर: जिला पुलिस अब सीसीटीवी के आधार पर चोरों की शिनाख्त करेगी. बिलासपुर शहर में तीन दिन पहले हुई चोरी में सीसीटीवी के माध्यम से चोरों की शक्लें सामने आई हैं. हालांकि रात के अंधेरे होने के चलते चेहरे साफ नहीं आए हैं, लेकिन पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से ही अब पुलिस जल्द इन चोरों को पकड़ लेगी.
बता दें कि नगर के डियारा सेक्टर में मोबाइल की दुकान में सेंधमारी कर 15 लाख के मोबाइल फोन चोर उड़ा ले गए थे. चोर शटर तोड़ कर दुकान में पहुंचे और वहां से कई स्मार्ट फोन उड़ा ले गए हैं. यही नहीं चोर शटर के ताले भी साथ ले गए.
प्रारंभिक छानबीन में पाया गया है कि चोरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले साथ लगते सीसीटीवी कैमरा की तारें काट दी थी. इसके बाद चोरों ने आराम से चोरी की वारदात को अंजाम दिया और फिर शटर बंद कर चलते बने. वारदात का पता सोमवार सुबह लगा जब दुकानदार अपनी दुकान पर पहुंचा. जबकि वारदात रविवार सुबह के समय हुई लग रही है.
पुलिस ने कुछ संदिग्ध और वहां से गुजरने वालों की सूची भी तैयार कर ली है. पुलिस का दावा है कि वह जल्द ही इस मामले को सुलझा लेगी. मामले को लेकर बिलासपुर डीएसपी संजय शर्मा का कहना है कि पुलिस को सीसीटीवी के माध्यम से कुछ फुटेज सामने आए हैं. जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
ये भी पढ़ें: खबर का असर: 30 सालों से बिना बिजली के रह रही महिला को मिला बिजली कनेक्शन