ETV Bharat / state

घुमारवीं में मिला पाकिस्तान का पोस्टर और गुब्बारे, इलाके में फैली सनसनी - पाकिस्तान समर्थित पोस्टर

पुलिस ने गहन छानबीन कर इन गुब्बारों में पाकिस्तान के स्कूल की खेलों के कार्यक्रम के बाद छोड़े गए प्रतीत हुए हैं और यही शब्दावली अंकित की गई है.

author img

By

Published : Mar 24, 2019, 8:38 PM IST

बिलासपुर: घुमारवीं के साथ लगती पंचायत फटोह के गांव रोपा में रविवार को पाकिस्तान समर्थित पोस्टर और 40 से 50 के बीच पाकिस्तान के गुब्बारे मिलने से क्षेत्र में दहशत व सनसनी फैल गई.
स्थानीय लोगों ने जब देखा तो तत्काल इसकी सूचना घुमारवींपुलिस को दी जिससे घुमारवीं थाना प्रभारी राकेश रॉय व उनकी टीम ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.

bilaspur, Pakistan posters and balloons, ghumarwin
घुमारवीं में मिला पाकिस्तान का पोस्टर और गुब्बारे

पुलिस ने गहन छानबीन कर इन गुब्बारों में पाकिस्तान के स्कूल की खेलों के कार्यक्रम के बाद छोड़े गए प्रतीत हुए हैं और यही शब्दावली अंकित की गई है.
डीएसपी राजेन्द्र कुमार जसवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पाकिस्तान लिखे हुआ पोस्टर और गुब्बारे मिले हैं और छानबीन की जा रही है. प्रथम दृश्य से यह लग रहा कि खेल के आयोजन के मौके पर छोड़े गए हैं और हवा से यहां पर गिर गए हैं.

बिलासपुर: घुमारवीं के साथ लगती पंचायत फटोह के गांव रोपा में रविवार को पाकिस्तान समर्थित पोस्टर और 40 से 50 के बीच पाकिस्तान के गुब्बारे मिलने से क्षेत्र में दहशत व सनसनी फैल गई.
स्थानीय लोगों ने जब देखा तो तत्काल इसकी सूचना घुमारवींपुलिस को दी जिससे घुमारवीं थाना प्रभारी राकेश रॉय व उनकी टीम ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.

bilaspur, Pakistan posters and balloons, ghumarwin
घुमारवीं में मिला पाकिस्तान का पोस्टर और गुब्बारे

पुलिस ने गहन छानबीन कर इन गुब्बारों में पाकिस्तान के स्कूल की खेलों के कार्यक्रम के बाद छोड़े गए प्रतीत हुए हैं और यही शब्दावली अंकित की गई है.
डीएसपी राजेन्द्र कुमार जसवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पाकिस्तान लिखे हुआ पोस्टर और गुब्बारे मिले हैं और छानबीन की जा रही है. प्रथम दृश्य से यह लग रहा कि खेल के आयोजन के मौके पर छोड़े गए हैं और हवा से यहां पर गिर गए हैं.

---------- Forwarded message ---------
From: bilaspur news <subhashh2@gmail.com>
Date: Sun, Mar 24, 2019, 5:19 PM
Subject: घुमारवीं में मिले पाकिस्तान के गुबारे ओर पोस्टर
To: <hpdesk@etvbharat.com>, <rajneeshkumar@etvbharat.com>






घुमारवी के साथ लगते गांव रोपा मे मिला पाकिस्तान का पोस्टर और गुब्बारे 

बिलासपुर

घुमारवीं के साथ लगती  पंचायत फटोह के गांव रोपा में आज रविवार को पाकिस्तान समर्थित पोस्टर औऱ 40 से 50 के बीच पाकिस्तान के गुब्बारे मिलने से क्षेत्र में दहशत व सनसनी फैल गई ।

स्थानीय लोगों ने जब देखा तो तत्काल इसकी सूचना घुमारवी  पुलिस को दी है जिससे घुमारवी थाना प्रभारी राकेश रॉय व उसकी टीम मौके पर पहुंच कर स्थिति का ज्याजा लिया ।

पुलिस ने गहन छानबीन कर इन गुब्बारों मे पाकिस्तान के स्कूल की खेलों के कार्यक्रम के बाद छोड़े गए प्रतित हुए हैं तथा यही शब्दावली अंकित की गई है ।

डीएसपी राजेन्द्र कुमार जसवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पाकिस्तान लिखे हुआ पोस्टर और गुब्बारे मिले हैं तथा छानबीन की जा रही हैं ,प्रथम दृश्य से यह लग रहा कि खेल के आयोजन के मौके पर छोड़े गए हैं और हवा से यहां पर गिर गए हैं ,पर फिर भी पुलिस छानबीन कर रही हैं ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.