बिलासपुर: घुमारवीं के साथ लगती पंचायत फटोह के गांव रोपा में रविवार को पाकिस्तान समर्थित पोस्टर और 40 से 50 के बीच पाकिस्तान के गुब्बारे मिलने से क्षेत्र में दहशत व सनसनी फैल गई.
स्थानीय लोगों ने जब देखा तो तत्काल इसकी सूचना घुमारवींपुलिस को दी जिससे घुमारवीं थाना प्रभारी राकेश रॉय व उनकी टीम ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.
पुलिस ने गहन छानबीन कर इन गुब्बारों में पाकिस्तान के स्कूल की खेलों के कार्यक्रम के बाद छोड़े गए प्रतीत हुए हैं और यही शब्दावली अंकित की गई है.
डीएसपी राजेन्द्र कुमार जसवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पाकिस्तान लिखे हुआ पोस्टर और गुब्बारे मिले हैं और छानबीन की जा रही है. प्रथम दृश्य से यह लग रहा कि खेल के आयोजन के मौके पर छोड़े गए हैं और हवा से यहां पर गिर गए हैं.