बिलासपुर: पंजाब-हिमाचल सीमा पर स्थित बिलासपुर जिला के गरामोड़ा बैरियर पर तैनात पुलिस कॉन्स्टेबल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आसपास का इलाका सील कर दिया गया है. इसके बाद पुलिस कॉन्स्टेबल के संपर्क में आए 50 पुलिस कर्मियों सहित डीएसपी नैनादेवी को क्वारंटाइन कर सैंपल लिए जा रहे हैं. साथ ही पुलिस लाइन बिलासपुर से नई फोर्स तैनात की गई है.
वहीं, कोरोना पॉजिटिव मामले के सामने आने के बाद कंटेनमेंट व बफर जोन के संबंध में जानकारी देते हुए बिलासपुर डीसी राजेश्वर गोयल ने बताया कि गरामोड़ा बैरियर को छोड़कर साथ लगते अन्य इलाकों को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है.
जबकि स्वारघाट के ग्राम पंचायत कुटेहला का वार्ड नंबर-06 को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है. इस जोन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वारघाट से पेट्रोल पंप तक का एरिया शामिल है. जिसमें पुलिस स्टेशन स्वारघाट सहित बाजार का कुछ इलाका सील कर दिया गया है.
वहीं, राजेश्वर गोयल ने कंटेनमेंट जोन के चंडीगढ़-मनाली एनएच 205 पर स्थित होने के चलते यहां से आवाजाही को परमिशन तो दी गई है. मगर किसी भी वाहन के कंटेनमेंट जोन में रुकने पर पाबंदी लगाई गई है.
साथ ही उन्होंने कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों के लिए राशन व दवाइयों सहित एसेंशियल सर्विस उपलब्ध करवाने के लिए एसडीएम नैनादेवी की अध्यक्षता में टीम गठन करने की बात भी कही है.
गौरतलब है कि बिलासपुर जिला से अभी तक 5,283 सैंपल आईजीएमसी शिमला टेस्ट के लिए भेजे जा चुके हैं, जिसमें से 68 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और उनमें से 17 ही केस एक्टिव हैं, जिन्हें डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर चांदपुर में रखा गया है.
पढ़ें: अंतिम चरण में अटल टनल का काम, ट्रांसवर्स वेंटिलेशन सिस्टम से मिलेगी ऑक्सीजन