बिलासपुरः जिला के घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के भराड़ी मैदान में जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस जनमंच की अध्यक्षता पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने की.
इस जनमंच के दौरान मंत्री वीरेंद्र कंवर ने छह पंचायतों की जन समस्याओं को सुना. इस दौरान 150 शिकायतें सामने आई. जिसमें अधिकतर जन समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया गया है.
कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर ने जनमंच द्वारा ना केवल जनता की समस्याएं सुलझने की बात कही बल्कि दूरदराज के ग्रामीणों को जिला मुख्यालयों के चक्कर लगाने से भी निजात मिलने का भी दावा किया. वहीं, इस जनमंच कार्यक्रम के दौरान डीसी बिलासपुर के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे.