ETV Bharat / state

तीमारदार ने महिला डॉक्टर पर दे मारा OPD में रखा सामान, भाग कर बचाई जान

स्वास्थ्य केंद्र जुखाला में महिला डॉक्टर के साथ बदतमीजी और अस्पताल में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है. इस घटना से महिला चिकित्सक इतनी सहम गई की तीन दिन की छुट्टी पर चली गई हैं.

man misbehaved with female doctor
author img

By

Published : Sep 3, 2019, 10:18 PM IST

बिलासपुरः जुखाला में स्थित स्वास्थ्य केंद्र में महिला चिकित्सक के साथ बदतमीजी और अस्पताल में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है. महिला चिकित्सक ने नमहोल थाना में व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी है.

जानकारी के अनुसार महिला चिकित्सक डॉ. अनुपम ठाकुर ड्यूटी पर तैनात थी. एक तीमारदार अपने मरीज को व्हीलचेयर में लेकर आया और चिकित्सक से मरीज को पहले चेक करने के लिए कहने लगा. महिला चिकित्सक ने इस मरीज को प्राथमिकता देते हुए महिला मरीज को व्हील चेयर से ऑब्जरवेशन टेबल पर लेटाने के लिए कहा. चेकअप के बाद डॉक्टर ने मरीज की पर्ची पर दवाई लिख कर बाकी मरीजों को चेकअप करना शुरू कर दिया.

इस पर मरीज के साथ आया तिमारदार भड़क गया और बोला इसे ढंग से चेक करो. तीमरदार ने गुस्से में महिला चिकित्सक को भला बुरा बोलना शुरू कर दिया. व्यक्ति ने ओपीडी में लगे पर्दों को फाड़ दिया. ओपीडी में रखा सामान उठा कर महिला चिकित्सक पर फेंक दिया. महिला चिकित्सक अपनी जान बचाने के लिए सीधा बीएमओ कार्यालय पहुंची.

महिला चिकित्सक इस घटना से इतनी डर गई की वह वापिस ओपीडी में नहीं आई. इसके चलते सभी मरीजों को जिला अस्पताल जाकर अपना चेकअप करवाना पड़ा. महिला चिकित्सक इस घटना से इतनी सहम गई हैं कि तीन दिन की छुट्टी पर चली गई हैं.

ये भी पढे़ं सरकारी अस्पताल ने गर्भवती महिला को दी गलत ब्लड रिपोर्ट, डिलीवरी करने से किया मना

महिला चिकित्सक ने इसकी शिकायत पुलिस चोकी नम्होल में दर्ज करवा दी है. पुलिस ने इस आईपीसी की धारा 186 और 506 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है

बिलासपुरः जुखाला में स्थित स्वास्थ्य केंद्र में महिला चिकित्सक के साथ बदतमीजी और अस्पताल में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है. महिला चिकित्सक ने नमहोल थाना में व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी है.

जानकारी के अनुसार महिला चिकित्सक डॉ. अनुपम ठाकुर ड्यूटी पर तैनात थी. एक तीमारदार अपने मरीज को व्हीलचेयर में लेकर आया और चिकित्सक से मरीज को पहले चेक करने के लिए कहने लगा. महिला चिकित्सक ने इस मरीज को प्राथमिकता देते हुए महिला मरीज को व्हील चेयर से ऑब्जरवेशन टेबल पर लेटाने के लिए कहा. चेकअप के बाद डॉक्टर ने मरीज की पर्ची पर दवाई लिख कर बाकी मरीजों को चेकअप करना शुरू कर दिया.

इस पर मरीज के साथ आया तिमारदार भड़क गया और बोला इसे ढंग से चेक करो. तीमरदार ने गुस्से में महिला चिकित्सक को भला बुरा बोलना शुरू कर दिया. व्यक्ति ने ओपीडी में लगे पर्दों को फाड़ दिया. ओपीडी में रखा सामान उठा कर महिला चिकित्सक पर फेंक दिया. महिला चिकित्सक अपनी जान बचाने के लिए सीधा बीएमओ कार्यालय पहुंची.

महिला चिकित्सक इस घटना से इतनी डर गई की वह वापिस ओपीडी में नहीं आई. इसके चलते सभी मरीजों को जिला अस्पताल जाकर अपना चेकअप करवाना पड़ा. महिला चिकित्सक इस घटना से इतनी सहम गई हैं कि तीन दिन की छुट्टी पर चली गई हैं.

ये भी पढे़ं सरकारी अस्पताल ने गर्भवती महिला को दी गलत ब्लड रिपोर्ट, डिलीवरी करने से किया मना

महिला चिकित्सक ने इसकी शिकायत पुलिस चोकी नम्होल में दर्ज करवा दी है. पुलिस ने इस आईपीसी की धारा 186 और 506 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है

Intro:-महिला चिकित्सक के तमीरदार ने की बतमीजी
-अस्पताल में तोड़फोड़ पर उतर आया तीमारदार
-नमहोल थाना में चिकित्सक के खिलाफ करवाया मामला दर्ज

जुखाला क्षेत्र के तहत आने स्वास्थ्य केंद्र में महिला चिकित्सक के साथ बतमीजी व अस्पताल में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। महिला चिकित्सक ने इस संदर्भ में नमहोल थाना में उक्त व्यक्ति के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई है। मिली जानकारी के अनुसार महिला चिकित्सक डा अनुपम ठाकुर ड्यूटी पर तैनात थी। हर रोज की तरह डा अनुपम ने वार्ड में तैनात मरीजो का वार्ड में जाकर चेक अप किया और वार्ड से आकर अपनी ओपीडी में बैठ गई और वहा पर मरीजो का चेकअप करने में जुट गई । इतने में एक तामिददारअपने मरीज को व्हीलचेयर में लेकर आया और चिकित्सक को बोला की मेरे मरीज को पहले चेक करो इसकी हालत गंभीर है ! महिला चिकित्सक डा अनुपम ने इस मरीज को प्राथमिकता देते हुए इसका चेकअप करने के लिए साथ आये तमिददार को इस मरीज महिला को व्हील चेयर से ऑब्जरवेशन टेबल पर शिफ्ट करने को कहा ! जिसके बाद महिला चिकित्सक ने इसका चेकअप किया और कहा की यह ठीक है !
महिला चिकित्सक ने उसकी पर्ची पर दवाई लिख कर बाकी मरीजो को चेकअप करना शुरू कर दिया इस पर तामिददार भड़क गया और बोला इसे ढंग से चेक करो और गुस्से में महिला चिकित्सक को भला बुरा बोलना शुरू कर दिया ! जिसके बाद इस व्यक्ति ने ओपीडी में लगे पर्दों को फाड़ दिया और वहा से सामान उठा कर इसने महिला चिकित्सक पर फेंक दिया ! महिला चिकित्सक डा अनुपम अपनी कुर्सी से एक दम उठ गई और अपनी जान को बचाते हुए सीधा बीएमओ कार्यालय पहुंची ! महिला चिकित्सक इस घटना से इतनी डर गई की वह वापिस अपनी ओपीडी नही जा सकी और वहा पर आये सभी मरीजो को जिला अस्पताल जाकर अपना चेकअप करवाना पड़ा ! महिला चिकित्सक इस घटना से इतनी सहम गई है कि उसने तीन दिन की छूती ले ली है और अब वह अपनी ड्यूटी करने के लिए अस्पताल जाने से भी डर रही है ! महिला चिकित्सक ने इसकी शिकायत पुलिस चोकी नम्होल में दर्ज करवा दी है ! पुलिस ने इस संधर्भ में आईपीसी की धारा 186 व 506 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है !Body:जुखाला क्षेत्र के तहत आने स्वास्थ्य केंद्र में महिला चिकित्सक के साथ बतमीजी व अस्पताल में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। महिला चिकित्सक ने इस संदर्भ में नमहोल थाना में उक्त व्यक्ति के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई है। मिली जानकारी के अनुसार महिला चिकित्सक डा अनुपम ठाकुर ड्यूटी पर तैनात थी। हर रोज की तरह डा अनुपम ने वार्ड में तैनात मरीजो का वार्ड में जाकर चेक अप किया और वार्ड से आकर अपनी ओपीडी में बैठ गई और वहा पर मरीजो का चेकअप करने में जुट गई । इतने में एक तामिददारअपने मरीज को व्हीलचेयर में लेकर आया और चिकित्सक को बोला की मेरे मरीज को पहले चेक करो इसकी हालत गंभीर है ! महिला चिकित्सक डा अनुपम ने इस मरीज को प्राथमिकता देते हुए इसका चेकअप करने के लिए साथ आये तमिददार को इस मरीज महिला को व्हील चेयर से ऑब्जरवेशन टेबल पर शिफ्ट करने को कहा ! जिसके बाद महिला चिकित्सक ने इसका चेकअप किया और कहा की यह ठीक है !
महिला चिकित्सक ने उसकी पर्ची पर दवाई लिख कर बाकी मरीजो को चेकअप करना शुरू कर दिया इस पर तामिददार भड़क गया और बोला इसे ढंग से चेक करो और गुस्से में महिला चिकित्सक को भला बुरा बोलना शुरू कर दिया ! जिसके बाद इस व्यक्ति ने ओपीडी में लगे पर्दों को फाड़ दिया और वहा से सामान उठा कर इसने महिला चिकित्सक पर फेंक दिया ! महिला चिकित्सक डा अनुपम अपनी कुर्सी से एक दम उठ गई और अपनी जान को बचाते हुए सीधा बीएमओ कार्यालय पहुंची ! महिला चिकित्सक इस घटना से इतनी डर गई की वह वापिस अपनी ओपीडी नही जा सकी और वहा पर आये सभी मरीजो को जिला अस्पताल जाकर अपना चेकअप करवाना पड़ा ! महिला चिकित्सक इस घटना से इतनी सहम गई है कि उसने तीन दिन की छूती ले ली है और अब वह अपनी ड्यूटी करने के लिए अस्पताल जाने से भी डर रही है ! महिला चिकित्सक ने इसकी शिकायत पुलिस चोकी नम्होल में दर्ज करवा दी है ! पुलिस ने इस संधर्भ में आईपीसी की धारा 186 व 506 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है !Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.