बिलासपुर: जिले के गुरु का लाहौर बसी में गुरु गोविंद सिंह जी का विवाह उत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया जा रहा है. हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गुरु महाराज की शोभायात्रा में भाग लिया. गुरु महाराज की बारात बैंड बाजे के साथ गुरुद्वारा शेहरा साहब से गुरु का लाहौर के लिए रवाना हुई.
बता दें कि गुरुद्वारा शेहरा साहब बस्सी वो स्थान है, जहां पर गुरु गोविंद सिंह महाराज की सेहरा बंदी हुयी थी और गुरुद्वारा गुरु का लाहौर वो स्थान हैं, जहां पर गुरु महाराज के लाबां फेरे हुए थे. इसी बीच जगह जगह पर श्रद्धालुओं के द्वारा मिठाइयां बांटी गई और स्वादिष्ट लंगरों का आयोजन भी किया गया
बसंत पंचमी के दिन भारी संख्या में श्रद्धालु गुरु का लाहौर में दर्शन करेंगे, वहीं आज भी हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गुरु महाराज की शोभायात्रा में जिला प्रशासन द्वारा जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात किया गया था, ताकि श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना न करना पड़े.
डीएसपी श्री नैना देवी जी संजय शर्मा ने बताया कि बस्सी क्षेत्र में इस मेला के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए 150 पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात किये गए हैं.