घुमारवीं: बिलासपुर जिले के घुमारवीं पुलिस ने पंजाब के लूटपाट करने वाले गिरोह को किया गिरफ्तार कर लिया है. घुमारवीं शहर के बीचों बीच बीती 9 तारीख को एक व्यक्ति से 43 हजार 500 रुपए की लूट के मामले में पुलिस ने चार महिलाओं सहित एक टैक्सी चालक को गिरफ्तार किया है. घुमारवीं पुलिस टीम ने इन्हें पंजाब के डमटाल के नजदीक उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब यह गिरोह जालंधर से वापिस लौट रहा था. (Ghumarwin Police Arrest Punjab Robbery Gang)
पुलिस गिरफ्तार की गई महिलाओं से पूछताछ कर रही है. शुरुआती पूछताछ में महिलाओं ने कबूल किया है कि वह अक्सर जगह-जगह जाकर चोरी की वारदातों व बसों से लोगों के पर्स व अन्य सामान चुराने का काम करती हैं. महिलाओं ने कबूल किया है किकि बीती 9 तारीख को घुमारवीं में दिन दिहाड़े उन्होंने ही व्यक्ति से 43 हजार 500 रुपए की नकदी लूटी थी. महिलाओं ने पुलिस को बताया कि वह पठानकोट के नजदीक गांव में रहती हैं.
सीसीटीवी से मिले अहम सुराग- बता दें कि बीती 9 तारीख को वह पठानकोट से शुबह 6 बजे टैक्सी में चली थी, 11 बजे के करीब वह हमीरपुर पहुंची व 12 बजे घुमारवीं पहुंच कर व्यक्ति से पैसे लूट कर शाम को फिर पठानकोट पहुंच गईं. शहर में दिनदहाड़े हुई लूट के बाद पुलिस लगातार लूट करने वालों की तलाश कर रही थी. शहर के भीतर एक निजी दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद कुछ अहम सुराग हाथ लगे थे. सीसीटीवी कैमरे में पंजाब नंबर की एक टैक्सी भी संदिग्ध तौर पर घूमती हुई दिखाई दी थी.
डमटाल में घेराबंदी कर पकड़े आरोपी- जिसकी बिनाह पर पुलिस ने उक्त टैक्सी के बारे में जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि पैसों को लूटने वाली महिलाएं इसी टैक्सी में घुमारवीं पहुंची थी. थाना प्रभारी की अगुवाई में टीम बनाई गई. टीम को डमटाल भेजा गया. वहां पर पुलिस के मुखबिरों ने पुलिस को बताया कि जिन महिलाओं की तलाश पुलिस कर रही है वह जांलधर में है और वापिस लौट रही हैं. पुलिस को पक्की जानकरी मिलने पर पुलिस ने डमटाल के नजदीक घेराबंदी कर दी.
जल्द किया जाएगा कोर्ट में पेश- शुक्रवार शुबह करीब 5 बजे जैसे ही यह गिरोह उसी टेक्सी में डमटाल के नजदीक पहुंचा पुलिस ने गिरोह का धर दबोच लिया. वहीं, थाना प्रभारी रजनीश ठाकुर ने बताया कि घुमारवीं में हुई लूटपाट के आरोपियों को पकड़ लिया गया है और उन्हें जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा. इन आरोपियों ने किन जगहों पर लूटपाट की है और इनका गिरोह कितना बड़ा है इन सवालों की भी जांच की जाएगी. (Ghumarwin Police Arrested 4 women 1 taxi driver) (Ghumarwin 43500 theft case) (Punjab Robbery Gang)
ये भी पढ़ें: पुलिस ने पकड़ा बाइक चोर गिरोह का सदस्य, पुलिस को कई खुलासों की उम्मीद