बिलासपुर: जिला बिलासपुर में इस बार लंबे समय बाद सामान्य वर्ग की महिला को जिला परिषद चेयरमैन की कुर्सी मिलेगी. इस बार रोस्टर के मुताबिक जिला परिषद बिलासपुर का चेयरमैन पद सामान्य वर्ग की महिला के लिए आरक्षित हुआ है. जिला बिलासपुर के कुल 14 जिला परिषद वार्ड में 4 वार्ड में महिला प्रत्याशी जीतकर जिला परिषद पहुंचेंगी. ऐसे में यहां पर 4 महिलाओं के बीच कुर्सी की जंग होगी, लेकिन अन्य 3 वार्ड भी महिला प्रत्याशियों के लिए आरक्षण के मुताबिक आरक्षित किए गए हैं, जिससे इन महिला प्रत्याशियों की दावेदारी को भी नकारा नहीं जा सकता है.
जिला परिषद चेयरमैन का पद लंबे समय के बाद सामान्य वर्ग की महिला के लिए हुआ आरक्षित
जानकारी के अनुसार वर्तमान में कुटलैहला वार्ड से जिला परिषद सदस्य अमरजीत सिंह बंगा जिला परिषद के चेयरमैन हैं. इससे पहले नम्होल वार्ड से कुलदीप ठाकुर चेयरमैन रहे. वहीं इसके अलावा इससे पहले अनुसूचित जाति महिला के लिए चेयरमैन का पद आरक्षित हुआ, जिसमें कुछ समय के लिए वर्तमान में जिला कांग्रेस अध्यक्षा अंजना धीमान भी चेयरमैन पद रहीं. वहीं घुमारवीं क्षेत्र से संतोष धीमान को भी इस कार्यकाल के दौरान ही इस पद पर कार्य करने का मौका मिल चुका है.
वहीं बताया जा रहा है कि जिला परिषद चेयरमैन का पद इस बार लंबे समय के बाद सामान्य वर्ग की महिला के लिए आरक्षित हुआ है, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि संभवतः सामान्य वर्ग की महिला को ही इस पद पर काबित होने का मौका मिलेगा. बता दें कि जिला परिषद बिलासपुर के कुल 14 वार्ड में चार वार्ड में सामान्य वर्ग की महिला प्रत्याशी होगी. इसके लिए इन वार्ड में प्रत्याशियों द्वारा जनता का समर्थन मांगना भी शुरू कर दिया गया है.
अभी तक न ही भाजपा न ही कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशियों की घोषणा
सोशल मीडिया पर जनता का समर्थन मांगते हुए संभावित प्रत्याशियों को देखा जा सकता है. हालांकि अभी तक न ही भाजपा न ही कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रत्याशियों की घोषणा की गई है, लेकिन जिला परिषद के लिए सशक्त प्रत्याशियों की तलाश लगातार जारी है, ताकि पार्टी संबंधित प्रत्याशियों की जीत पक्की हो सके. बहरहाल जिला परिषद के संभावित प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी जीत पक्का करने के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. आम जनता तक पहुंचना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें- कुल्लू: 3.48 लाख लोगों तक पहुंचा हिम सुरक्षा अभियान, मंत्री ने सैंपलिंग के कार्य को बताया संतोषजनक