ETV Bharat / state

बिलासपुर की सरकारी एंबुलेंस सहित शव वाहन में प्रशासन लगाएगा जीपीएस, डीसी स्वयं करेंगे मॉनिटरिंग - Bilaspur latest news

बिलासपुर में जिला प्रशासन अब जिला की एंबुलेंस में जीपीएस सिस्टम लगाने जा रहा है. इस सिस्टम से हर एक एंबुलेंस पर पूरी तरह से मॉनिटरिंग रहेगी. साथ ही एंबुलेंस की लोकेशन का भी अधिकारियों को पता लगेगा. उपायुक्त रोहित जम्वाल ने बताया कि जिला में 108 एंबुलेंस में पहले से ही जीपीएस लगा हुआ है, लेकिन अब यह जीपीएस 8 एंबुलेंस टैक्सी, 2 डैड वैन व 6 एंबुलेंस अन्य में यह सिस्टम लगाने की कार्ययोजना तैयार की है.

Hamirpur
फोटो
author img

By

Published : May 18, 2021, 4:42 PM IST

बिलासपुरः जिला की हर एंबुलेंस पर प्रशासनिक अधिकारी अपनी नजर रखेंगे. कौन सी एंबुलेंस कहां है और कौन से मरीज को छोड़ने के लिए गई हुई है, इसकी जानकारी अधिकारी एक क्लिक पर पता कर लेंगे.

जिला की एंबुलेंस में लगेगा जीपीएस सिस्टम

जिला प्रशासन अब जिला की एंबुलेंस में जीपीएस सिस्टम लगाने जा रहा है. इस सिस्टम से हर एक एंबुलेंस पर पूरी तरह से मॉनिटरिंग रहेगी. साथ ही एंबुलेंस की लोकेशन का भी अधिकारियों को पता लगेगा. देखने में आ रहा है कि कोविड पाॅजिटिव मरीजों को एंबुलेंस में कोविड केयर सेंटर छोड़ने के लिए समय पर एंबुलेंस नहीं मिल पा रही है.

वीडियो.

अधिकतर समय में एंबुलेंस लेट पहुंच रही है, जिसकी खामियाजा यहां के मरीजों को भुगतना पड़ रहा है. ऐसे में उपायुक्त रोहित जम्वाल ने सभी एंबुलेंस में जीपीएस सिस्टम लगाने का निर्णय लिया, ताकि हर एंबुलेंस की लोकेशन के बारे में पूरी जानकारी हो.

जिला में 108 एंबुलेंस में पहले से ही लगा जीपीएस

जानकारी देते हुए उपायुक्त रोहित जम्वाल ने बताया कि जिला में 108 एंबुलेंस में पहले से ही जीपीएस लगा हुआ है, लेकिन अब यह जीपीएस 8 एंबुलेंस टैक्सी, 2 डैड वैन व 6 एंबुलेंस अन्य में यह सिस्टम लगाने की कार्ययोजना तैयार की है. उन्होंने बताया कि इस सिस्टम को लगाने के लिए जिला की एक निजी संस्था ने अपने हाथ बढ़ाए हैं और प्रशासन को इसकी निःशुल्क सुविधा देने का वायदा किया है.

जीपीएस लगाने को लेकर प्रशासन ने की योजना तैयार

उन्होंने बताया कि 1-2 दिन के भीतर यह जीपीएस लगना शुरू हो जाएंगे. सूत्रों के अनुसार अधिकारियों को लगता है कि एंबुलेंस के कर्मचारियों पर पूरा चैक रखने के लिए भी यह सिस्टम लगाया जा रहा है. क्योंकि कई मामले प्रशासन के पास ऐसे भी आए हैं जिसमें एंबुलेंस फ्री होने के बावजूद समय पर नहीं आई.

ऐसे में इन सभी दिक्कतों को देखते हुए प्रशासन को जीपीएस सिस्टम बेहतर विकल्प लग रहा है, जिसको जल्द ही शुरू करने की योजना प्रशासन ने तैयार कर ली है. जानकारी यह भी प्राप्त हुई है कि इसका सिस्टम उपायुक्त, सीएमओ सहित एमएस के पास होगा.

ईटीवी भारत ने पहले भी प्रमुखता से उठाया था मुद्दा

बता दें कि कुछ दिन पहले ही ईटीवी भारत की टीम ने जिला अस्पताल में एंबुलेंस के इंतजार में डेढ़ घंटे तक इंतजार कर रहे कोविड पाॅजिटिव मरीजों का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था. एक्सक्लूसिव वीडियो के साथ अस्पताल प्रशासन की लापरवाही सामने लाई गई थी. ऐसे में उपायुक्त ने इस मसले पर हल निकालते हुए एंबुलेंस में अब जीपीएस सिस्टम को लगाने का निर्णय लिया.

ये भी पढ़ें: कर्फ्यू में ढील के दौरान लापरवाह दिखे लोग, पुलिस ने की ये अपील

बिलासपुरः जिला की हर एंबुलेंस पर प्रशासनिक अधिकारी अपनी नजर रखेंगे. कौन सी एंबुलेंस कहां है और कौन से मरीज को छोड़ने के लिए गई हुई है, इसकी जानकारी अधिकारी एक क्लिक पर पता कर लेंगे.

जिला की एंबुलेंस में लगेगा जीपीएस सिस्टम

जिला प्रशासन अब जिला की एंबुलेंस में जीपीएस सिस्टम लगाने जा रहा है. इस सिस्टम से हर एक एंबुलेंस पर पूरी तरह से मॉनिटरिंग रहेगी. साथ ही एंबुलेंस की लोकेशन का भी अधिकारियों को पता लगेगा. देखने में आ रहा है कि कोविड पाॅजिटिव मरीजों को एंबुलेंस में कोविड केयर सेंटर छोड़ने के लिए समय पर एंबुलेंस नहीं मिल पा रही है.

वीडियो.

अधिकतर समय में एंबुलेंस लेट पहुंच रही है, जिसकी खामियाजा यहां के मरीजों को भुगतना पड़ रहा है. ऐसे में उपायुक्त रोहित जम्वाल ने सभी एंबुलेंस में जीपीएस सिस्टम लगाने का निर्णय लिया, ताकि हर एंबुलेंस की लोकेशन के बारे में पूरी जानकारी हो.

जिला में 108 एंबुलेंस में पहले से ही लगा जीपीएस

जानकारी देते हुए उपायुक्त रोहित जम्वाल ने बताया कि जिला में 108 एंबुलेंस में पहले से ही जीपीएस लगा हुआ है, लेकिन अब यह जीपीएस 8 एंबुलेंस टैक्सी, 2 डैड वैन व 6 एंबुलेंस अन्य में यह सिस्टम लगाने की कार्ययोजना तैयार की है. उन्होंने बताया कि इस सिस्टम को लगाने के लिए जिला की एक निजी संस्था ने अपने हाथ बढ़ाए हैं और प्रशासन को इसकी निःशुल्क सुविधा देने का वायदा किया है.

जीपीएस लगाने को लेकर प्रशासन ने की योजना तैयार

उन्होंने बताया कि 1-2 दिन के भीतर यह जीपीएस लगना शुरू हो जाएंगे. सूत्रों के अनुसार अधिकारियों को लगता है कि एंबुलेंस के कर्मचारियों पर पूरा चैक रखने के लिए भी यह सिस्टम लगाया जा रहा है. क्योंकि कई मामले प्रशासन के पास ऐसे भी आए हैं जिसमें एंबुलेंस फ्री होने के बावजूद समय पर नहीं आई.

ऐसे में इन सभी दिक्कतों को देखते हुए प्रशासन को जीपीएस सिस्टम बेहतर विकल्प लग रहा है, जिसको जल्द ही शुरू करने की योजना प्रशासन ने तैयार कर ली है. जानकारी यह भी प्राप्त हुई है कि इसका सिस्टम उपायुक्त, सीएमओ सहित एमएस के पास होगा.

ईटीवी भारत ने पहले भी प्रमुखता से उठाया था मुद्दा

बता दें कि कुछ दिन पहले ही ईटीवी भारत की टीम ने जिला अस्पताल में एंबुलेंस के इंतजार में डेढ़ घंटे तक इंतजार कर रहे कोविड पाॅजिटिव मरीजों का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था. एक्सक्लूसिव वीडियो के साथ अस्पताल प्रशासन की लापरवाही सामने लाई गई थी. ऐसे में उपायुक्त ने इस मसले पर हल निकालते हुए एंबुलेंस में अब जीपीएस सिस्टम को लगाने का निर्णय लिया.

ये भी पढ़ें: कर्फ्यू में ढील के दौरान लापरवाह दिखे लोग, पुलिस ने की ये अपील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.