बिलासपुर: ग्राम पंचायत धार टटोह की झमाड़ पालंगरी में पीने के पानी की मुख्य पाइप से मरा हुआ सांप निकलने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. इन लोगों को पिछले 20 दिनों से पानी की समस्या आ रही थी. ग्रामीण बार-बार विभाग को सूचित कर रहे थे, लेकिन सोमवार को जब स्थानीय लोगों ने इस पाइप को चेक करने के लिए खोला तो लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई.
बता दें कि इन लोगों को सोलग जुरासी पेयजल योजना से पानी मुहैया कराया जाता है. मुख्य टैंक से पालंगरी झमाड़ के लिए एक अलग से पाइप लाइन डाली गई है, जिससे लगभग 20 घरों को पानी उपलब्ध कराया जाता है. इस पाइप से एक सांप गली-सड़ी हालत में निकला. मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि पिछले कई दिनों से पानी में बदबू आती थी, लेकिन किसी ने भी इस तरफ ध्यान नहीं दिया.
युवक मंडल प्रधान कुलदीप ठाकुर ने कहा कि बरसात के दिनों में ऐसे भी सांप बिच्छू ज्यादा होते हैं. उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग को चाहिए कि वह अपने टैंकों की नियमित साफ-सफाई करे और उनमें दवाइयों का छिड़काव करें. कुलदीप ने कहा कि आईपीएच को समय-समय पर मुख्य लाइनों की जांच करते रहना चाहिए ताकि इस तरह की घटना सामने ना आए. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से भी मांग करते हुए कहा कि वह ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच के लिए गांव में एक टीम भेंजे.
ये भी पढ़ें: कंगना को 'Y' श्रेणी की सुरक्षा मिलने का सीएम ने किया स्वागत, गृह मंत्री को कहा शुक्रिया