बिलासपुर: विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में कांग्रेस कार्यकर्ता नगर परिषद क्षेत्र में लोगों की थर्मल स्कैनिंग कर रहे हैं. इस अभियान की शुरुआत कांग्रेस विधायक ठाकुर रामलाल ने की है. इस अभियान के तहत लोगों के घर घर जाकर उनकी थर्मल स्कैनिंग की जा रही है.
नैना देवी से कांग्रेस विधायक ठाकुर रामलाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र में सभी पंचायतों और श्री नैना देवी नगर परिषद को थर्मल स्कैनर दिए थे. इसके तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई थी. इस दौरान कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों की स्कैनिंग कर रहे हैं. इसकी रिपोर्ट कार्यकर्ता स्वास्थ्य विभाग, कांग्रेस पार्टी और उपायुक्त बिलासपुर को देंगे.
विधायक ठाकुर रामलाल ने कहा कि क्षेत्र में कोरोना महामारी पर लगाम लगाने के लिए यह अभियान चलाया गया है.
वहीं, हमीरपुर कांग्रेस के महासचिव रिशु शर्मा ने बताया कि 5 सदस्यों की टीम गांव के हर घर में जाकर लोगों को महामारी के बारे में अवगत करवा रहे हैं. साथ ही लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही है, जिससे समय पर कोरोना के लक्षणों का पता लगाया जा सके. उन्होंने कहा इससे पहले नैना देवी विधानसभा क्षेत्र मे लोगों को मास्क और हर गांव में कांग्रेस के युवाओं ने सेनिटाइजर का छिड़काव भी किया है.
कांग्रेस के महासचिव रिशु शर्मा ने कहा कि विधायक राम लाल ठाकुर के प्रयासों से कोई भी राजनीति नहीं की जा रही है. बिना राजनीति और भेदवाव के सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग करके सवास्थ्य की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा इस समय कोई राजनीति करने का समय नहीं है. इस महामारी से बचाव के लिए सभी को बिना राजनीति व भेदभाव के आगे आना चाहिए. तभी कोरोना महामारी से बचा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: टमाटर को लेकर दुकानदारों-ग्राहकों के बीच किचकिच, प्रशासन से दोबारा रेट तय करने की मांग