बिलासपुरः विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर तैनात हुए जगत प्रकाश नड्डा के गृह जिला सहित उनके गांव विजयपुर के ग्रामीणों को अब नड्डा से और उमीदें बढ़ गई हैं. नड्डा के गांव वासियों ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत के दौरान जेपी नड्डा का धन्यवाद किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.
विजयपुर निवासी ने ध्यान सिंह ने बताया कि पूर्व में देख रहे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय जगत प्रकाश नड्डा ने बिलासपुर में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट एम्स को तो पूरा कर के दिखाया है. जिसकी हिमाचल की जनता आभारी रहेगी.
वहीं, उन्होंने अब जगत प्रकाश नड्डा से फोरलेन कार्य को शीघ्र ही शुरू व पूर्ण करने के लिए भी आस बंधी है. उनका कहना है कि जगत प्रकाश नड्डा ही अब बिलासपुर में काफी समय से बंद पड़े फोरलेन कार्य को शुरू करवाएंगे. साथ ही बागछल पुल का निर्माण कार्य पूरा करने की नड्डा से मांग करेंगे.
ये भी पढ़ेंः बीजेपी के नए 'बॉस' बने जगत प्रकाश नड्डा, निर्विरोध चुने गए अध्यक्ष
जगत प्रकाश नड्डा के गांव विजयपुर मैं ग्रामीणों में खुशी की लहर है. ग्रामीणों ने कहा कि जगत प्रकाश नड्डा की बदौलत आज हिमाचल प्रदेश का नाम बिलासपुर समेत पूर देश में रोशन हुआ है.