बिलासपुर: सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि देश के लोग प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए सभी निर्णयों में उनके साथ मजबूती से खड़े हैं. उन्होंने कहा कि इस महामारी के शुरूआती दौर में देश में पीपीई किट्स उपलब्ध नहीं थी, लेकिन अब देश प्रतिदिन लगभग पांच लाख पीपीई किट्स और फेस मास्क तैयार कर रहा है. अन्य देशों को भी निर्यात कर रहा है. उन्होंने कहा कि यह केवल प्रधानमंत्री के सशक्त नेतृत्व से ही संभव हुआ है.
सीएम ने कहा कि प्रदेश में 60 वेंटिलेटर उपलब्ध थे, लेकिन केंद्र सरकार ने प्रदेश को 500 वेंटिलेटर और 500 ऑक्सीलिनेटर्ज उपलब्ध करवाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पांच दशकों तक प्रदेश का नेतृत्व किया, लेकिन प्रदेश के लिए कुछ भी नहीं किया. सीएम ने कहा कि जब राज्य सरकार प्रदेश में कोविड-19 महामारी से लड़ रही थी, कांग्रेस नेता अतिसंवेदनशील मुद्दों पर भी राजनीति कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश सरकार की ओर से बाहरी राज्यों में फसे 2.50 लाख लोगों की प्रदेश वापसी के निर्णय का भी विरोध किया और सरकार पर प्रदेश में कोरोना फैलाने का आरोप लगाया.
सीएम जयराम ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने कोविड खर्चे के लिए कांग्रेस आलाकमान के समक्ष 12 करोड़ रुपये का बिल प्रस्तुत किया था, जबकि सरकार ने लोगों को मास्क, सेनेटाइजर, खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने और फंसे हुए लोगों की प्रदेश वापसी में 13 करोड़ रुपये व्यय किए. इससे सिद्ध होता है कि कांग्रेस अपनी ही पार्टी की छवि को मलिन करने में भी नहीं हिचकिचाती.
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि राज्य में तैयार की जा रही विकासात्मक परियोजनाएं समय पर पूरी की जा सकें. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जिले में 176 करोड़ रुपये की सड़क योजनाएं क्रियांवित की जा रही हैं. राज्य सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि प्रदेश में कोरोना महामारी के कारण विकास की गति प्रभावित न हो. स्वतंत्रता के समय से भारत एक है का नारा लगाया जा रहा है, लेकिन अनुच्छेद 370 के खत्म होने बाद वास्तव में यह राष्ट्र कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक बन पाया है. कई दशकों से राम जन्म भूमि का मुद्दा लंबित पड़ा था, लेकिन केन्द्र सरकार के मजबूत नेतृत्व में अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मन्दिर निर्मित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- 80 घटाकर 70 वर्ष की वृद्धावस्था पेंशन की आयु सीमा, लाखों बुजुर्गों को मिला लाभ :CM