ETV Bharat / state

सिविल अस्पताल बिलासपुर में शुरू हुआ सफाई अभियान, MS ने जारी किए सख्त निर्देश - अस्पताल में सफाई अभियान

सिविल अस्पताल बिलासपुर में सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए अस्पताल प्रशासन ने सफाई अभियान शुरू कर दिया है. एक सप्ताह तक चलने वाले इस अभियान में हर रोज अस्तपाल प्रशासन की टीम नए व पुराने भवनों में उगे पौधों को उखाड़ेगी. साथ ही अस्पताल प्रांगण व परिसर को साफ-सुथरा रखने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगी

civil hospital bilaspur
civil hospital bilaspur
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 4:23 PM IST

बिलासपुर: सिविल अस्पताल बिलासपुर में सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए अस्पताल प्रशासन ने सफाई अभियान शुरू कर दिया है. एक सप्ताह तक चलने वाले इस अभियान में हर रोज अस्तपाल प्रशासन की टीम नए व पुराने भवनों में उगे पौधों को उखाड़ेगी. साथ ही अस्पताल प्रांगण व परिसर को साफ-सुथरा रखने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगी.

यहां पर तैनात चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. एनके भारद्वाज ने बताया कि प्रतिदिन अस्पताल परिसर का सुबह के समय निरीक्षण किया जाता है. अगर कहीं भी कोई खामी दिखाई देती है, तो उसे दूर करने के लिए आदेश जारी किए जा रहे हैं.

सफाई अभियान के लिए भी एक कमेटी का गठन किया गया है. यह कमेटी प्रतिदिन अस्तपाल परिसर की सफाई कर रही है. वहीं, पुराने भवनों की ज्यादा सफाई की जा रही है क्योंकि उनके ध्यान में आया है कि यहां पर अभी भी कुछ भवन ऐसे हैं जहां गंदगी का आलम है. ऐसे में उन्होंने सख्त आदेश जारी किए हैं कि सबसे पहले पुराने भवनों में पड़ी गंदगी को साफ किया जाए ताकि यहां पर सफाई सुचारू रूप से हो सके.

एमएस डाॅ. भारद्वाज ने बताया कि अस्पताल परिसर में वेस्ट मटेरियल अधिक हो गया है. जिसके कारण अस्पताल में काफी स्थान इस मटेरियल की वजह से भरा हुआ है. उन्होंने बताया कि इसके लिए जल्द ही ऑक्शन की जाएगी, जिससे वेस्ट मटेरियल को यहां से उठाया जा सके. वेस्ट मटेरियल उठाने से अस्पताल परिसर में और अधिक जगह खुल सकती है.

अस्पताल में कई अन्य कार्य हैं, जिन्हें करवाया जाएगा. मदर एंड चाइल्ड विंग के कार्य की बात करें तो उसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. सभी दस्तावेज कार्य भी पूरे हो चुके हैं, जल्द ही यहां पर कार्य शुरू होने जा रहा है. मदर एंड चाइल्ड विंग के बनने से गर्भवती महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा.

पढ़ें: CM जयराम के पायलट व्हीकल का चालक और सुरक्षाकर्मी पाए गए कोरोना पॉजिटिव

बिलासपुर: सिविल अस्पताल बिलासपुर में सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए अस्पताल प्रशासन ने सफाई अभियान शुरू कर दिया है. एक सप्ताह तक चलने वाले इस अभियान में हर रोज अस्तपाल प्रशासन की टीम नए व पुराने भवनों में उगे पौधों को उखाड़ेगी. साथ ही अस्पताल प्रांगण व परिसर को साफ-सुथरा रखने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगी.

यहां पर तैनात चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. एनके भारद्वाज ने बताया कि प्रतिदिन अस्पताल परिसर का सुबह के समय निरीक्षण किया जाता है. अगर कहीं भी कोई खामी दिखाई देती है, तो उसे दूर करने के लिए आदेश जारी किए जा रहे हैं.

सफाई अभियान के लिए भी एक कमेटी का गठन किया गया है. यह कमेटी प्रतिदिन अस्तपाल परिसर की सफाई कर रही है. वहीं, पुराने भवनों की ज्यादा सफाई की जा रही है क्योंकि उनके ध्यान में आया है कि यहां पर अभी भी कुछ भवन ऐसे हैं जहां गंदगी का आलम है. ऐसे में उन्होंने सख्त आदेश जारी किए हैं कि सबसे पहले पुराने भवनों में पड़ी गंदगी को साफ किया जाए ताकि यहां पर सफाई सुचारू रूप से हो सके.

एमएस डाॅ. भारद्वाज ने बताया कि अस्पताल परिसर में वेस्ट मटेरियल अधिक हो गया है. जिसके कारण अस्पताल में काफी स्थान इस मटेरियल की वजह से भरा हुआ है. उन्होंने बताया कि इसके लिए जल्द ही ऑक्शन की जाएगी, जिससे वेस्ट मटेरियल को यहां से उठाया जा सके. वेस्ट मटेरियल उठाने से अस्पताल परिसर में और अधिक जगह खुल सकती है.

अस्पताल में कई अन्य कार्य हैं, जिन्हें करवाया जाएगा. मदर एंड चाइल्ड विंग के कार्य की बात करें तो उसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. सभी दस्तावेज कार्य भी पूरे हो चुके हैं, जल्द ही यहां पर कार्य शुरू होने जा रहा है. मदर एंड चाइल्ड विंग के बनने से गर्भवती महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा.

पढ़ें: CM जयराम के पायलट व्हीकल का चालक और सुरक्षाकर्मी पाए गए कोरोना पॉजिटिव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.