घुमारवीं/बिलासपुर: खाद्य आपूर्ति एवं नागरिक उपभोक्ता मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने घुमारवीं में जन समस्याओं को सुना. इस मौके पर पट्टा पंचायत के लोगों ने बरसात के कारण खस्ताहाल हुई सड़क की हालत को सुधारने की मांग रखी. कैबिनेट मंत्री राजेंद्र गर्ग ने मौके पर ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़क की हालत सुधारने के निर्देश दिए.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं में विकास के कार्य प्राथमिकता के साथ पूरे किए जा रहे हैं, ताकि लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं घर-द्वार पर ही मिल सकें. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश में विभिन्न विकासात्मक कार्य करवाए जा रहे हैं.
राजनीतिक संस्कृति को बदला
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश में राजनीतिक संस्कृति को बंद दिया है. उन्होंने कहा कि पहले लोगों को अपने काम करवाने के लिए सरकार के पास जाना पड़ता था,लेकिन अब सरकार जनता के पास स्वयं जाकर उनकी समस्याओं को हल करने की दिशा में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि विपक्ष कृषि विधेयक का विरोध कर रहा है,जबकि यह विधेयक किसानों के हित में है.
इसके साथ ही उन्होंने त्यूण खास को पंचायत बनाने के लिए मुख्यमंत्री और पंचायती राज मंत्री का धन्यवाद दिया .उन्होंने कहा कि नई पंचायत के बनने से लोगों को अब अपने कार्यों को निपटाने के लिए घर से ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि नई पंचायत बनने से इस क्षेत्र में विकास कार्यों को और अधिक गति मिलेगी. उन्होंने कहा कि त्यूण खास में लोगों को पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए कौल डैम पेयजल योजना से पानी की आपूर्ति करने के प्रयास किए जाएंगे.
उन्होंने त्यूण खास क्षेत्र के लोगों की बस की मांग की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एचआरटीसी के अधिकारियों को हरलोग से त्यूण खास तक बस सेवा आरंभ करने के लिए कहा, ताकि लोगों को घर-द्वार पर बस सुविधा मिल जाए. उन्होंने कहा कि क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा. इस क्षेत्र में ईको टूरिज्म की अपार संभावना है.