बिलासपुर/शिमला: घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेन्द्र गर्ग को अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण आईजीएमसी में भर्ती करवाया गया है. राजेन्द्र गर्ग शुक्रवार शाम लगभग सात बजे अपने कार्यालय में अचानक चक्कर आने से गिर पड़े थे. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल बिलासपुर ले जाया गया.
मिली जानकारी के मुताबिक विधायक राजेन्द्र गर्ग का शुगर लेवल ज्यादा होने के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. इसके चलते वह अपने कार्यालय में गश खाकर गिर पड़े. ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल बिलासपुर से आईजीएमसी रेफर कर दिया गया था.
बता दें कि विधायक राजेन्द्र गर्ग को रात करीब 11 बजे आईजीएमसी में जांच के बाद आईसीयू में दाखिल किया गया था. वहीं, शनिवार सुबह उनकी हालत में थोड़ा सुधार हुआ है. विधायक राजेन्द्र गर्ग के बेटे मृदुल ने बताया कि अब उनके पिता की हालत में सुधार हो रहा है. आइजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि विधायक राजेन्द्र गर्ग की हालत अब स्थिर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: डाडासीबा बाजार में मृतक के परिजनों ने किया हंगामा, पुलिस से लगाई न्याय की गुहार