बिलासपुरः नगर के लुहणू मैदान में 17 मार्च से नलवाड़ी मेला शुरू होने जा रहा है. ऐसे में इन मार्ग पर टूटी सड़कें व गंदगी से लबालब नालियां यहां पर लोगों का स्वागत करेंगी. जिला प्रशासन ने मेले स्थल को बेहतर बनाने का कार्य तो शुरू कर दिया है, लेकिन इस मेले स्थल तक आने वाला मार्ग अभी भी अपनी बदहाली के आंसू रो रहा है. प्रशासनिक अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.
बता दें कि 17 मार्च को नगर के लक्ष्मी नारायण मंदिर से मेले के शुभारंभ पर शोभायात्रा निकाली जाएगी. यह शोभायात्रा पूरे शहर की परिक्रमा करते हुए लुहणू मैदान मेला स्थल पर पहुंचेगी. ऐसे में मेले स्थल की ओर जाने वाली सड़क में काफी बजरी बिखरी हुई है व कुछ स्थानों से सड़क टूटी भी है. वहीं, इस मार्ग की नालियां पूरी तरह से गंदगी से भरी हैं. ऐसे में साफ जाहिर हो रहा है कि प्रशासनिक अधिकारी नाम मात्र मेले की औपचारिकता पूरी करने में लगे हुए हैं, लेकिन धरातल पर कहानी कुछ ओर ही है.
प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बरती जा रही लापरवाही
गौरतलब है कि बिलासपुर शहर मे हर साल गर्मियों के सीजन में डेंगू फैलता है. ऐसे में अब गर्मियों का सीजन भी शुरू हो गया है. वहीं, प्रशासन लोगों को डेंगू के बारे में जागरूक कर रहा है, लेकिन प्रशासन स्वयं लापरवाह बना हुआ है. प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बरती जा रही लापरवाही पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.
पढ़ें: हिमाचल में निजी स्कूलों पर नकेल कसेगी सरकार, कैबिनेट में चर्चा के बाद आएगा विधेयक