बिलासपुर: बिलासपुर शहर की हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी में बीते दो दिन पहले कोरोना का मामला सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग ने हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी व नगर के बार्ड नंबर 8 के कुछ एरिया को कंटेनमेंट जोन बना दिया है, लेकिन सोमवार को कंटनमेंट जोन में बस अड्डे के समीप सारी दुकानों खुली हुई थी.
इसके चलते प्रशासन ने जानकारी मिलते तो सदर तहसीलदार, सदर एसएचओ व पुलिस दल ने इस जोन की सभी दुकानों को बंद करवाया. इस दौरान दुकानदारों व प्रशासन के बीच काफी देर तक बहसबाजी भी हुई, लेकिन बाद में दुकानदारों को दुकानें बंद करनी पड़ी.
वहीं, प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी में पाॅजिटिव पाए गए व्यक्ति के भाई की दुकान बस अड्डे के समीप है. इस दौरान उसका भाई प्रतिदिन दुकान आता था, जिसके चलते प्राइमरी कांटेक्ट होने के नाते इस एरिया को कंटनमेंट जोन बनाया गया है. साथ ही संदिग्धता के आधार पर उक्त व्यक्ति के सभी परिवार वालों के कोविड टेस्ट भी लिए गए है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त पाॅजिटिव व्यक्ति बीबीएमबी सुंदरनगर में सरकारी जाॅब में था. इस दौरान सुंदरनगर में भी कई लोगों के कोविड टेस्ट सुंदरनगर प्रशासन ने लिए है.