ETV Bharat / state

चंडीगढ़-मनाली NH 205 पर हादसा, बल्कर पलटने से चालक घायल - पीएचसी स्वारघाट

चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 पर वीरवार सुबह एक बल्कर पलटने से चालक घायल हो गया. यह बल्कर राखी लोड करके बिलासपुर की तरफ जा रहा था. यह हादसा बनेर के पास हुआ है.

Photo
फोटो
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 3:15 PM IST

बिलासपुर: राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 चंडीगढ़-मनाली पर एक बल्कर पलटने की घटना सामने आई है. हादसे में बल्कर का चालक घायल हो गया. यह बल्कर राखी लोड करके बिलासपुर की तरफ जा रहा था कि बनेर के पास यह हादसा हो गया.

बेकाबू होकर बनेर के पास पलटा बल्कर

जानकारी के अनुसार बल्कर नंबर एचपी 69 1259 का चालक दर्शन सिंह राखी से भरे अपने बल्कर को लेकर हाइवे से बिलासपुर की ओर जा रहा था. शिव मन्दिर बनेर के पास पहुंचने पर बल्कर अनियंत्रित हो गया. नियंत्रण खो देने से बल्कर ढांक से टकराकर सड़क किनारे पलट गया. घटना की सूचना मिलने पर आपातकालीन सेवा 108 के माध्यम से घायल चालक को पीएचसी स्वारघाट में उपचार दिया गया. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी नयनादेवी अभिमन्यू वर्मा ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें: सीएम जयराम से मिला छात्र अभिभावक मंच, निजी स्कूलों पर नकेल कसने की मांग

बिलासपुर: राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 चंडीगढ़-मनाली पर एक बल्कर पलटने की घटना सामने आई है. हादसे में बल्कर का चालक घायल हो गया. यह बल्कर राखी लोड करके बिलासपुर की तरफ जा रहा था कि बनेर के पास यह हादसा हो गया.

बेकाबू होकर बनेर के पास पलटा बल्कर

जानकारी के अनुसार बल्कर नंबर एचपी 69 1259 का चालक दर्शन सिंह राखी से भरे अपने बल्कर को लेकर हाइवे से बिलासपुर की ओर जा रहा था. शिव मन्दिर बनेर के पास पहुंचने पर बल्कर अनियंत्रित हो गया. नियंत्रण खो देने से बल्कर ढांक से टकराकर सड़क किनारे पलट गया. घटना की सूचना मिलने पर आपातकालीन सेवा 108 के माध्यम से घायल चालक को पीएचसी स्वारघाट में उपचार दिया गया. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी नयनादेवी अभिमन्यू वर्मा ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें: सीएम जयराम से मिला छात्र अभिभावक मंच, निजी स्कूलों पर नकेल कसने की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.