बिलासपुर: उत्तरी भारत का प्रसिद्ध विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में श्रावण अष्टमी नवरात्रों के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालुओं पहुंच रहे हैं. दूसरे नवरात्रे पर मंदिर न्यास को चढ़ावे के रूप में 12 लाख 22 हजार 799 रुपये नगद, सोना-चांदी समेत बाहरी कई देशों के डॉलर चढ़े.
मंदिर में सोना 14 ग्राम 100 मिलीग्राम, चांदी 4 किलो 337 ग्राम,1 यूएसए डॉलर, 5 कनाडा डॉलर, 51 ऑस्ट्रेलिया डॉलर चढ़ावे के रूप में हासिल हुए हैं. मंदिर न्यास के आंकड़ों के मुताबिक दूसरे नवरात्रों पर 20 हजार श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे. ये जानकारी मंदिर न्यास अधीक्षक तुलसी राम ने दी.
ये भी पढ़ें-बल्ह पंचायत में क्षतिग्रस्त सड़क से ग्रामीण परेशान, आंदोलन की चेतावनी