बिलासपुर: बिलासपुर जिला में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हर रोज नए मामले सामने आ रहा हैं. शुक्रवार को भी झंडूता विधानसभा क्षेत्र के तहत सुन्हाणी में 22 वर्षीय युवती कोरोना पाॅजिटिव पाई गई है. आईजीएमसी शिमला से शुक्रवार शाम के समय आई रिपोर्ट बाद इस कोरोना पॉजिटिव मामले की पुष्टी हुई है.
जानकारी के अनुसार झंडूता क्षेत्र में ही कुछ समय पहले ही एक व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव पाया गया था. उसी व्यक्ति के प्राइमरी कॉन्टेक्ट में यह युवती भी बताई जा रही है. यह युवती होम क्वारंटाइन में थी और 10 मई को दिल्ली से बिलासपुर पुहंची थी.
वहीं, 25 मई को इस युवती की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर से इस युवती का कोरोना टेस्ट किया और शुक्रवार शाम को युवती की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है.
गौरतलब है कि अब कुल मिलाकर बिलासपुर जिला में 21 कोरोना के मामले सामने आ गए हैं. जिनमें से 8 व्यक्ति ठीक होने के बाद होम क्वारंटाइन कर दिए गए हैं. साथ ही 12 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज कोविड अस्पताल चांदपुर व नेरचैक में चल रहा है. वहीं, अब एक युवती और कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने से जिला में एक्टिव केस की संख्या 13 हो गई है.
बिलासपुर सीएमओ डाॅ. प्रकाश दरोच ने बताया कि सुन्हाणी क्षेत्र की एक युवती कोरोना पाॅजिटिव आई है. जिसको कोविड अस्पताल चांदपुर शिफ्ट किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर रवाना हो गई है.
पढ़ें: शिमला में लोगों को बेची जा रही हैं शौचालय में रखी सब्जियां, जांच में जुटी पुलिस