ETV Bharat / sports

Cricket World Cup 2023 : एमसीए स्टेडियम पुणे में खूब गरजता है विराट का बल्ला, जानिए कैसे हैं उनके आंकड़े?

भारत को विश्व कप 2023 का अपना अगला मैच गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ एमसीए स्टेडियम पुणे में खेलना है. इस मैदान पर भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के आंकड़े बेहद ही शानदार हैं. विराट ने इस मैदान पर वनडे में 64.00 के शानदार औसत से रन बनाए हैं.

virat kohli
विराट कोहली
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 18, 2023, 12:35 PM IST

पुणे : क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत का विजयी अभियान जारी है. भारत ने अपने सभी 3 मैचों में जीत हासिल की है. भारत ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और पाकिस्तान जैसी मजबूत टीमों को हराया है. भारत को अब अगला मुकाबला बांग्लादेश से खेलना है. यह मैच गुरुवार को दोपहर 2 बजे से महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में खेला जाएगा. भारत अपने विजयी अभियान को जारी रखने के लक्ष्य से मैदान पर उतरेगा. हालांकि क्रिकेट फैंस की नजर इस मैच में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर टिकी होंगी, जिनका इस मैदान पर बेहद ही शानदार रिकॉर्ड है.

पुणे में खूब गरजता है विराट का बल्ला
भारत के दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला पुणे के एमसीए स्टेडियम में आग उगलता है. इस मैदान पर उनके अब तक के आंकड़े बहुत शानदार हैं. विराट ने इस मैदान पर 7 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 64 के औसत और 91.99 के स्ट्राइक रेट से कुल 448 रन बनाए हैं. इन सभी 7 मैचों में उनका स्कोर 61(85), 122(105), 29(29), 107(119), 56(60), 66(79), 7(10) रहा है. विराट ने इस मैदान पर 2 शतक और 3 अर्धशतक जमाए हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 122 रन है.

  • Virat Kohli in ODIs in Pune stadium:

    61(85), 122(105), 29(29), 107(119), 56(60), 66(79), 7(10).

    - King averages 64 & strike rate of 91.99 pic.twitter.com/ddaxvlSzqC

    — Johns. (@CricCrazyJohns) October 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

धमाकेदार शतक की है उम्मीद
विराट ने पुणे के क्रिकेट फैंस को कभी निराश नहीं किया है. फैंस को गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले वर्ल्ड कप लीग मैच में विराट से एक बार फिर धमाकेदार पारी की उम्मीद होगी. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि विराट कल के मैच में कैसा प्रदर्शन करते हैं. उनके फैंस को तो उनसे हर मैच में शतक की उम्मीद रहती है. विराट वनडे में सबसे ज्यादा शतक बनाने के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के महारिकॉर्ड को तोड़ने से मात्र 3 शतक दूर हैं.

ये भी पढ़ें :-

पुणे : क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत का विजयी अभियान जारी है. भारत ने अपने सभी 3 मैचों में जीत हासिल की है. भारत ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और पाकिस्तान जैसी मजबूत टीमों को हराया है. भारत को अब अगला मुकाबला बांग्लादेश से खेलना है. यह मैच गुरुवार को दोपहर 2 बजे से महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में खेला जाएगा. भारत अपने विजयी अभियान को जारी रखने के लक्ष्य से मैदान पर उतरेगा. हालांकि क्रिकेट फैंस की नजर इस मैच में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर टिकी होंगी, जिनका इस मैदान पर बेहद ही शानदार रिकॉर्ड है.

पुणे में खूब गरजता है विराट का बल्ला
भारत के दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला पुणे के एमसीए स्टेडियम में आग उगलता है. इस मैदान पर उनके अब तक के आंकड़े बहुत शानदार हैं. विराट ने इस मैदान पर 7 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 64 के औसत और 91.99 के स्ट्राइक रेट से कुल 448 रन बनाए हैं. इन सभी 7 मैचों में उनका स्कोर 61(85), 122(105), 29(29), 107(119), 56(60), 66(79), 7(10) रहा है. विराट ने इस मैदान पर 2 शतक और 3 अर्धशतक जमाए हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 122 रन है.

  • Virat Kohli in ODIs in Pune stadium:

    61(85), 122(105), 29(29), 107(119), 56(60), 66(79), 7(10).

    - King averages 64 & strike rate of 91.99 pic.twitter.com/ddaxvlSzqC

    — Johns. (@CricCrazyJohns) October 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

धमाकेदार शतक की है उम्मीद
विराट ने पुणे के क्रिकेट फैंस को कभी निराश नहीं किया है. फैंस को गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले वर्ल्ड कप लीग मैच में विराट से एक बार फिर धमाकेदार पारी की उम्मीद होगी. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि विराट कल के मैच में कैसा प्रदर्शन करते हैं. उनके फैंस को तो उनसे हर मैच में शतक की उम्मीद रहती है. विराट वनडे में सबसे ज्यादा शतक बनाने के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के महारिकॉर्ड को तोड़ने से मात्र 3 शतक दूर हैं.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.