ऊना: जिला ऊना के गगरेट उपमंडल में हुए बहुचर्चित छात्रा छेड़छाड़ के मामले में पीड़िता द्वारा अपने बयान बदलने पर एसपी दिवाकर शर्मा ने पुलिस को तुरंत चालान पेश करने के निर्देश जारी किए हैं.
बता दें कि इससे पहले पीड़िता ने पुलिस के पास अपने बयान बदल दिए थे, लेकिन पीड़िता ने स्कूल में काउंसलिंग के दौरान माना कि उस पर मामले को लेकर दबाव बनाया गया था. साथ ही मामले में पीड़िता की छह मिनट की रिकॉर्डिंग भी सामने आई है.
रिकॉर्डिंग से पता चला कि पीड़िता ने निजी संस्था के सामने किन परिस्थितियों में अपने बयान बदले थे. ऐसे में रिकॉर्डिंग को आधार मानकर निजी संस्था के अध्यक्ष को भी इस मामले में पुलिस ने अपना गवाह बनाने की बात कही है.
बता दें कि एक सप्ताह पहले अध्यापक ने ट्यूशन के बहाने पीड़िता को अपने घर पर बुलाकर उसके साथ छेड़छाड़ की थी. जिसके बाद पीड़िता द्वारा स्कूल में यौन उत्पीड़न रोकथाम कमेटी के समक्ष पूरे मामले का खुलासा किया गया था, लेकिन बाद में पीड़िता ने अपने बयान बदल दिए थे.
एएसपी विनोद धीमान ने कहा छात्रा छेड़छाड़ के मामले में छात्रा द्वारा अपने बयान बदलने पर एसपी दिवाकर शर्मा ने पुलिस को तुरंत चालान पेश करने के निर्देश जारी किए हैं.