कुल्लू: मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान के तहत पीएम मोदी हिमाचल प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए. इस दौरान प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कार्यकर्ताओं के साथ पीएम मोदी का संबोधन सुना.
इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती के नेतृत्व में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी से जुड़े रहे. पीएम मोदी के संबोधन के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बनता था, जो उनकी तालियों में नजर आता रहा.
इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अध्यक्ष ने आगामी लोकसभा चुनाव में अपने कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं की दूरदर्शिता के आधार पर बड़ी जीत दर्ज करने का भी दावा किया.
कुल्लू में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का संबोधन सुना
वहीं, कुल्लू के ढालपुर स्थित देव सदन में भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुना. नमो ऐप के जरिए पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को बूथ को मजबूत रखने के टिप्स दिए.
जिला कुल्लू भाजपा के अध्यक्ष भीम सिंह शर्मा ने बताया कि 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुनने को मिला. उन्होंने पार्टी की गतिविधियों को बूथ स्तर पर से ही मजबूत करने के बारे में भी कार्यकर्ताओं को जानकारी दी.
इस दौरान कार्यकर्ताओं को नमो एप के सर्वे व उसे चलाने के बारे में भी जानकारी दी गई और कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया कि वह आगामी लोकसभा चुनावों के लिए तैयार रहें, ताकि प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों से भाजपा सांसद को जिता कर दिल्ली भेजा जा सके.