ऊना: स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भारत-नेपाल एवं भारत-भूटान सीमाओं के प्रहरी सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने साइकिल रैली निकाली. हिमाचल के कांगड़ा स्थित केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र सपड़ी से रविवार को निकली साइकिल रैली अपने पहले पड़ाव, ऊना से सोमवार सुबह करीब 6:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुई. इस दौरान डीसी ऊना राघव शर्मा ने इस रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
बता दें कि, सशस्त्र सीमा बल द्वारा भारत के अलग-अलग हिस्सों से 10 साइकिल रैलियां निकाली जा रही है. इनमें से एक साइकिल रैली रविवार को केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र सपड़ी, कांगड़ा से शुरू हुई थी, जो रविवार देर शाम ऊना के एमसी पार्क स्थित शहीद स्मारक पहुंची. 26 सितंबर को शुरू हुई ये साइकिल रैली 2 अक्टूबर को नई दिल्ली स्थित राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ संपन्न होगी. इस दौरान रैली में भाग ले रहे साइकिलिस्ट सैनिकों ने शहीद स्माकरों पर शहीदों को श्रद्धाजंलि भी दी.
रैली की अगुवाई कर रहे सैन्य अधिकारी अनिल नेहरा ने कहा कि इस रैली का उद्देश्य देशवासियों को आजादी का महत्व बताना है. वहीं, इसके साथ-साथ इस रैली के माध्यम से देशवासियों को फिट रहने का संदेश देना भी दिया जाएगा. इस साइकिल रैली में सशस्त्र सीमा बल के 15 साइकिलिस्ट सात दिनों में लगभग 436 किमी का सफर तय करेंगें.
इस सफर में लोगों से रूबरू होते हुये उन्हें फिट इंडिया मूवमेन्ट के तहत अपने स्वास्थय के प्रति सचेत रहने के लिए भी प्रेरित करेंगें. इस साइकिल रैली के माध्यम से उन शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी, जिन्होंने भारत को आजाद करवाने और देश की एकता व अखंडता को बनाये रखने में अपना बलिदान दिया है. रास्ते में आने वाले शहीदों के स्मारकों पर पुष्प अर्पित किये जा रहे है और जनमानस में उनके अमुल्य योगदान की महत्वता को बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : हमीरपुर: थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही विद्यार्थियों को मिल रहा प्रवेश, स्कूल प्रबंधन बच्चों की सुरक्षा को लेकर सजग