ऊना: थाना अंब के तहत पक्का परोह में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी चालक की मौत हो गई. मृतक की पहचान नेक मोहम्मद निवासी बैरिया, थाना बंगाणा के रूप में हुई है. पुलिस ने शव का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.
जानकारी के मुताबिक नेक मोहम्मद स्कूटी पर सवार होकर जा रहा था. इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. वहीं, नेक मोहम्मद को घायलावस्था में स्थानीय लोगों ने अस्पताल लाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डीएसपी अंब मनोज जंबाल ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.