चिंतपूर्णी: शारदीय नवरात्र गुरुवार से शुरू हो रहे है. इसको लेकर प्रशासन ने कोविड प्रोटोकॉल के मद्देनजर सारे प्रबंध कर लिए है. 14अक्टूबर तक नवरात्र के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चिंतपूर्णी सदन ,एमआरसी पार्किंग और शंभू बैरियर पर दर्शन पर्ची काउंटर स्थापित किए गए हैं. उपायुक्त राघव शर्मा ने बताया बिना दर्शन पर्ची के मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं किया जा सकेगा. वहीं, कोविड प्रोटोकॉल के तहत मंदिर में श्रद्धालुओं को चलते -चलते दर्शन करना पड़ेगा.
मंदिर परिसर में किसी को रुकने व बैठने की अनुमति नहीं होगी. राघव शर्मा न चिंतपूर्णी आने वाले श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि मैहतपुर, आशादेवी व मरवाड़ी में बैरियर तैनात किये गए, जहां वह अपनी कोविड वैक्सीन के दोनों डोज या रैपिड एंटीजन या आरटीपीसीआर रिपोर्ट दिखाकर ऊना जिले में प्रवेश कर सकेंगे. मां का दरबार रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है.बता दें कि नवरात्र के दौरान प्रदेश सहित हरियाणा-पंजाब से बड़ी संख्या में धर्मालु मां के दर्शन करने पहुंचते हैं.
ये भी पढ़ें :शारदीय नवरात्रि 2021 : जानिए, कैसे करें कलश स्थापना
ये भी पढ़ें :शारदीय नवरात्र को लेकर शक्तिपीठ ज्वालामुखी में भव्य तैयारी, मां के दरबार में होती है हर मुराद पूरी