ऊना: जिला ऊना के हरोली उपमंडल के पंडोगा में पुलिस की एसआईयू टीम ने एक युवक से 6.85 ग्राम चिट्टा बरामद किया. आरोपी की पहचान करण जसवाल(29) निवासी घालूवाल के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार पुलिस के एसआईयू विंग की टीम पंडोगा में गश्त लगा रही थी. इसी दौरान टीम को सड़क पर घूम रहे एक युवक की गतिविधियां संदिग्ध लगी. पुलिस ने युवक को जांच के लिए रोकना चाहा, लेकिन युवक चकमा देकर भाग गया. पुलिस ने पीछा कर कुछ ही दूरी पर युवक को पकड़ लिया. तलाशी के दौरान आरोपी से 6.85 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया.
वहीं, डीएसपी हेडक्वार्टर अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि कर बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.