ऊना: देर रात तक ऊंची आवाज में डीजे बजाने वालों के खिलाफ ऊना पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस ने झलेड़ा में नियमों के उल्लंघन के आरोप में डीजे संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
शुक्रवार रात साढ़े ग्यारह बजे पुलिस को सूचना मिली की झलेड़ा में तेज आवाज में डीजे बज रहा है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने संचालक से देर रात को डीजे बजाने की परमिशन संबंधी कागज मांगे. संचालक की तरफ से कोई संतुष्ट जवाब नहीं मिलने पर पुलिस ने डीजे मशीन को जब्त कर लिया.
संचालक हंसराज के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले पर एसपी दिवाकर शर्मा ने कहा है कि हाई कोर्ट के नियमों की अनदेखी करने वालों पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगी.