ऊना: उपमंडल बंगाणा के सिहाना पंचायत के तहत आने वाले डोलू गांव के सैनिक द्वारा 16 वर्षीय नाबालिग लड़के के साथ कुकर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़ित परिवार की शिकायत पर बंगाणा पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी सैनिक को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि बंगाणा की सिहाना पंचायत के डोलू गांव में बीएसएफ के 41 वर्षीय सैनिक ने अपने ही गांव के 16 वर्षीय नाबालिग लड़के को किसी काम से अपने घर बुलाया, तभी उसने नाबालिग के साथ कुकर्म की वारदात को अंजाम दिया.
घटना के बाद पीड़ित रोता हुए घर पहुंचा और अपने साथ हुए हादसे की सूचना परिजनों को दी. आरोपी सैनिक की दो लड़कियां और एक लड़का है, जबकि कुछ समय पहले ही उसकी पत्नी मायके चली गई है.
बंगाणा थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि डोलू गांव में बीएसएफ के जवान द्वारा नाबालिग लड़के के साथ कुकर्म करने की घटना सामने आई है, जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. उन्होंने कहा कि पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और पीड़ित का मेडिकल करवाया जा रहा है, जिसकी रिपोर्ट आना बाकी है. साथ ही कहा कि आरोपी को कोर्ट पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: सुविधाओं के अभाव में खुद 'बीमार' पड़ा सुजानपुर सिविल अस्पताल, मरीज हो रहे परेशान