ऊना: जिला ऊना में बड़ी लापरवाही सामने आई है. उपमंडल बंगाणा के तहत डुमखर खड्ड में दर्जनों आधार कार्ड व लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी सहित अन्य कागजात मिले. स्थानीय लोगों ने काफी संख्या में कागजात देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कागजात की जांच की, तो पाया कि सभी पोस्ट कोटला कलां डाकघर की है. जिसके बाद पुलिस ने सभी पोस्ट को ब्रांच पोस्टमास्टर के सुपुर्द कर दिया.
अभी तक ये पता नहीं चल पाया कि दर्जनों के हिसाब से पोस्ट आखिर खड्ड में कैसी पहुंची. बता दें कि जिस स्थान पर डाक फेंकी गई है, वह ऊना-हमीरपुर नेशनल हाइवे पर पड़ते डुमखर स्थान है. जहां पर एक बडा पुल है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी कागजात को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
वहीं, बंगाणा पुलिस थाना प्रभारी प्रेमपाल शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस की ओर से मामले की सूचना जिला डाक विभाग को दी गई है. मौके पर पहुंची कोटला कलां ब्रांच पोस्ट मास्टर सत्या देवी को सभी कागजात सौंप दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: शिमला के देवनगर में देर रात हुई बारिश से गिरी चट्टानें, गाड़ियों को पहुंचा नुकसान