ऊना: नई दिल्ली से ऊना आ रही जन शताब्दी ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई. हादसा ऊना के रक्कड़ कॉलोनी पुल के समीप पेश आया है. मृतक की उम्र करीब 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है. रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान के लिए शवगृह में रख दिया है.
जानकारी के मुताबिक रविवार रात्रि करीब 10 बजे रक्कड़ में दिल्ली से ऊना आ रही जन शताब्दी ट्रेन की चपेट में एक व्यक्ति की आया हादसे में व्यक्ति की चेहरे पर काफी गहरे जख्म आए हैं, जिसकी वजह से उसकी पहचान करना मुश्किल हो गया है. सूचना मिलने के बाद रेलवे पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया.
रेलवे पुलिस को शव की कुछ दूरी से हेडफोन के अलावा कुछ नहीं मिला, जिससे व्यक्ति की पहचान हो सके. रेलवे पुलिस के प्रभारी एएसआई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया. शव की पहचान के लिए मलाहत स्थित झुग्गी झोपड़ी में की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है.