Central Cabinet Decision: केंद्र सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तीन फीसदी बढ़ाया गया: केंद्रीय मंत्रिमंडल (central cabinet) ने बुधवार को महंगाई भत्ते (dearness allowance) और महंगाई राहत (dearness relief) को तीन प्रतिशत बढ़ाकर 34 प्रतिशत कर दिया. इससे केंद्र सरकार के 1.16 करोड़ कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लाभ होगा. यहां पढ़ें पूरी खबर...
वित्त मंत्री की दो टूक- चार्टड अकाउंटेंट और कंपनी सेक्रेटरी से जुड़े कानून में संशोधन से स्वायत्तता प्रभावित नहीं: तेलंगाना के एक युवक ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन (online shopping site amazon) पर मैक बुक ऑर्डर किया लेकिन उन्हें पेपर का बंडल मिला है. युवक ने पार्सल खोलते समय वीडियो रिकार्डिंग की और पेपर का बंडल देखकर वह चौंक गया. यहां पढ़ें पूरी खबर...
विधानसभा चुनाव को लेकर हम तैयार, निश्चित तौर पर बनेगी भाजपा की सरकार: CM जयराम ठाकुर: हिमाचल विधानसभा चुनाव (himachal assembly election 2022) को लेकर प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. इसी कड़ी में धर्मशाला में विभिन्न विकासकार्यों के शिलान्यास करने के बाद सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि मिशन रिपीट के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि इस साल प्रदेश में निश्चित तौर पर भाजपा की ही सरकार बनेगी. यहां पढ़ें पूरी खबर...
शिमला में तिरंगा यात्रा निकालने पर नहीं, इस वजह से दर्ज हुई कांग्रेसियों पर FIR: शिमला में तिरंगा यात्रा निकालने पर पुलिस ने विधायक विक्रमादित्य सिंह सहित अन्य 9 नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है. पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक 29 मार्च को विक्रमादित्य सिंह (Tiranga Yatra in Shimla) के नेतृत्व में विधानसभा परिसर से तिरंगा यात्रा निकाली गई. सीटीओ के पास जब यात्रा पहुंची तो पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोका और उन्हें बताया गया कि सीटीओ के आगे धारा-144 लगी हुई है. यहां पर नारेबाजी करना प्रतिबंधित है, लेकिन वह रिज की ओर नारे लगाते हुए आगे बढ़ गए. यहां पढ़ें पूरी खबर...
अश्वनी खड्ड से पानी सप्लाई बंद, जलशक्ति विभाग ने जांच के लिए भेजे पानी के सैंपल: अश्वनी खड्ड में गंदा पानी आने के कारण सोलन शहर में पानी की किल्लत से लोगों को दो-चार होना पड़ सकता (dirty water in Ashwani Khad) है. फिलहाल जल शक्ति विभाग द्वारा अश्वनी खड्ड से पानी की आपूर्ति रोक दी गई है और गिरी पेयजल योजना से ही जलापूर्ति की जा रही है. वर्तमान में निगम के 17 वार्डों में एक दिन छोड़कर पानी वितरित किया जा रहा (People facing problem in solan) है. ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में दो दिन छोड़कर भी पानी का वितरण किया जा सकता है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
त्रिलोकपुर में नवरात्रि मेला अवधि के दौरान इन चीजों पर रहेगा प्रतिबंध, डीसी ने जारी किए आदेश: 2 से 16 अप्रैल तक जिला सिरमौर स्थित श्री महामाया बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर (Maa Bala Sundri Mandir Trilokpur) में आयोजित होने वाले नवरात्रि मेले को लेकर बुधवार को डीसी सिरमौर ने कुछ आवश्यक दिशा निर्देश को लेकर अधिसूचना जारी की है. अधिसूचना में स व मछली विक्रय की दुकानें लगाने पर प्रतिबंध लगाया गाया है (Trilokpur Navratri fair 2022) और तूड़ी व भूसा से लदे वाहनों पर प्रातः 8 से रात्रि 8 बजे तक रोक लगाई गई है ताकि यातायात व्यवस्था को सुचारू रखा जा सके.यहां पढ़ें पूरी खबर...
फोरलेन प्रभावितों को झूठा आश्वासन देने पर सरकार को भुगतने होंगे गंभीर परिणाम: दिनेश सेन: जिला मंडी में 1 अप्रैल को फोरलेन प्रभावितों के लिए प्रदेश कैबिनेट के द्वारा गठित सब कमेटी की बैठक रखी गई है. इस बैठक में फोरलेन प्रभावितों की मांगों के बारे में बात की जाएगी. वहीं, बुधवार को जिला कुल्लू में 7 सालों से उनकी समस्याओं का कोई समाधान न निकलने पर प्रभावित व विस्थापितों में खासा रोष नजर आया और उन्होंने आज डीसी कुल्लू के माध्यम से राज्यपाल को भी एक ज्ञापन भेजा. जिसमें 16 सूत्रीय मांगों पर विचार करने का आग्रह किया गया. गौर रहे कि हिमाचल प्रदेश के किरतपुर मनाली फोरलेन के निर्माण कार्य से करीब 20 हजार परिवार प्रभावित हुए हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर...
Paonta sahib: खेतों में गेहूं की फसल लगभग तैयार, गेहूं खरीद केंद्र खोलने की उठी मांग: पांवटा साहिब की दून घाटी में गेहूं की फसल (wheat crop in Paonta Sahib) भारी तादाद में पैदा की जाती है. इस बार गेहूं की फसल लगभग पक कर तैयार भी हो चुकी है, ऐसे में किसानों ने कृषि मंडी में गेहू खरीदने की मांग शुरू कर दी है. इसी कड़ी में बुधवार को पांवटा संयुक्त किसान मोर्चा ने एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन को ज्ञापन सौंपा और गेहूं केंद्र खोलने की मांग उठाई. यहां पढ़ें पूरी खबर...
सवर्ण नेताओं की रिहाई को लेकर नाहन में रैली, अब आर-पार की लड़ाई लड़ने की चेतावनी: देवभूमि क्षत्रीय संगठन एवं देवभूमि सवर्ण मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रूमित ठाकुर व अन्य नेताओं की रिहाई की मांग को लेकर आज बुधवार को सवर्ण समाज के लोगों ने जिला मुख्यालय नाहन में रोष रैली (Devbhoomi Kshatriya Organization Rally In Nahan) निकाली और चौगान मैदान से लेकर डीसी कार्यालय तक प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी (Rumit Thakur release Demand) की. यहां पढ़ें पूरी खबर...
किन्नौर कांग्रेस ने प्रदेश वन निगम उपाध्यक्ष पर साधा निशाना, दे डाली ये नसीहत: किन्नौर कांग्रेस ने जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में प्रेसवार्ता कर प्रदेश वन निगम के उपाध्यक्ष सूरत सिंह नेगी पर गंभीर आरोप लगाए ( congress attacks on surat singh negi) हैं. दरअसल मंगलवार को आवासीय आवंटन योजना के तहत आयोजित एक बैठक में (Housing Allotment Scheme in Kinnaur) किन्नौर से कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी व प्रदेश वन निगम उपाध्यक्ष सूरत सिंह आपस में ही बहसबाजी हो गई थी और दोनों तू-तड़ाक पर उतर आए. ऐसे में किन्नौर कांग्रेस ने सूरत सिंह के इस व्यवहार को निंदनीय करार दिया है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
ये भी पढ़ें: Positive Bharat Podcast: कहानी आनंद बख्शी की, जिनके गाने हीरो को बनाते थे सुपरस्टार