ऊना: बीजेपी नेता और एक कार्यकर्ता का ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ऑडियो में भाजपा नेता कार्यकर्ता को धमकी देने के साथ-साथ जातिगत टिप्पणी भी कर रहे हैं. ये ऑडियो ऊना जिले के किसी मंडलाध्यक्ष और कार्यकर्ता का बताया जा रहा है, हलांकि ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता.
ये पूरी बहस कार्यकर्ता के फेसबुक पर मंडल चुनावों को लेकर पोस्ट डालने पर हुई है. कार्यकर्ता ने फेसबुक पर मंडलाध्यक्ष के लिए किसी दूसरे व्यक्ति के पक्ष में पोस्ट किया था. कार्यकर्ता का पोस्ट देखकर वर्तमान मंडलाध्यक्ष पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया. मंडलाध्यक्ष ने गुस्से में आकर कार्यकर्ता को फोन पर दूसरी बार पोस्ट न डालने की नसीहत देते हुए फटकार लगाई. कार्यकर्ता भी फोन पर ही मंडलाध्यक्ष के साथ भिड़ गया और दोनों के बीच गर्मागर्म बहस होती रही.
मंडलाध्यक्ष ने कहा कि कोई कार्यकर्ता पार्टी को लेकर कोई भी बात कहने के लिए अधिकृत नहीं है. इस दौरान मंडलाध्यक्ष ने ब्रह्माण समुदाय को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की. इसपर कार्यकर्ता का गुस्सा भी सातवें आसमान पर चढ़ गया. ये पूरा ऑडियो 4 मिनट 13 सैकेंड का है. ऑडियो वायरल होने के बाद पार्टी हरकत में आई. दावा किया जा रहा है कि दोनों के बीच समझौता हो गया है. वता दें कि बीजेपी के मंडल स्तर के चुनाव होने वाले हैं. इन्हीं चुनावों को लेकर दोनों के बीच बहस हुई थी.