ETV Bharat / city

फैक्ट्री में काम करने गए तो गेट मिला बंद, कामगारों ने लगाए ये आरोप

बद्दी के औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी में रोज की तरह कामगार कंपनी में काम करने पहुंचे, लेकिन गेट बंद मिला. कंपनी के बाहर चस्पा नोटिस में साफ लिखा था कि कामगारों को दूसरे प्लांट में शिफ्ट किया जाएगा. उसके बाद कामगारों ने श्रम कार्यालय परिसर में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.

बद्दी
बद्दी
author img

By

Published : Aug 2, 2021, 8:28 PM IST

Updated : Aug 2, 2021, 8:37 PM IST

बद्दी: औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी (industrial area jharmajari)में एक साबुन बनाने वाली कंपनी ने डेढ़ सौ कामगारों(one hundred and fifty workers) के लिए सोमवार को गेट बंद कर दिया. कामगारों को दूसरे प्लांट में शिफ्ट ( shift)करने की बात सामने आई है. वहीं, कामगारों का कहना है कि दिसंबर तक कंपनी प्रबंधकों के साथ लिखित तौर पर समझौता हुआ था, लेकिन कामगारों के लिए गेट बंद कर दिया गया. विरोध के तौर पर कामगारों ने श्रम कार्यालय परिसर(labor office premises) में कंपनी संचालकों के खिलाफ नारेबाजी कर धरना-प्रदर्शन किया.

निजी कंपनी के कामगार ड्यूटी करने गए तो, गेट के बाहर नोटिस(notice) चिपका मिला. जिसमे उन्हें दूसरे प्लांट में शिफ्ट करने की बात कही गई. कामगारों ने बताया उन्हें नौकरी करनी है, लेकिन दोबारा एग्रीमेंट होना चाहिए. कामगारों ने चेतावनी दी की जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती आंदोलन(protest) जारी रहेगा.

वहीं, इस मामले पर श्रम अधिकारी मनीष करोल(Labor Officer Manish Karol) ने बताया उद्योग प्रबंधन(industry management) और कामगारों के बीच में बातचीत चल रही है. जैसे ही कोई फैसला आएगा उस हिसाब से आगे फैसला लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: ऊना कॉलेज में छात्र संगठनों में हाथापाई, पुलिस ने संभाली कमान

बद्दी: औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी (industrial area jharmajari)में एक साबुन बनाने वाली कंपनी ने डेढ़ सौ कामगारों(one hundred and fifty workers) के लिए सोमवार को गेट बंद कर दिया. कामगारों को दूसरे प्लांट में शिफ्ट ( shift)करने की बात सामने आई है. वहीं, कामगारों का कहना है कि दिसंबर तक कंपनी प्रबंधकों के साथ लिखित तौर पर समझौता हुआ था, लेकिन कामगारों के लिए गेट बंद कर दिया गया. विरोध के तौर पर कामगारों ने श्रम कार्यालय परिसर(labor office premises) में कंपनी संचालकों के खिलाफ नारेबाजी कर धरना-प्रदर्शन किया.

निजी कंपनी के कामगार ड्यूटी करने गए तो, गेट के बाहर नोटिस(notice) चिपका मिला. जिसमे उन्हें दूसरे प्लांट में शिफ्ट करने की बात कही गई. कामगारों ने बताया उन्हें नौकरी करनी है, लेकिन दोबारा एग्रीमेंट होना चाहिए. कामगारों ने चेतावनी दी की जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती आंदोलन(protest) जारी रहेगा.

वहीं, इस मामले पर श्रम अधिकारी मनीष करोल(Labor Officer Manish Karol) ने बताया उद्योग प्रबंधन(industry management) और कामगारों के बीच में बातचीत चल रही है. जैसे ही कोई फैसला आएगा उस हिसाब से आगे फैसला लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: ऊना कॉलेज में छात्र संगठनों में हाथापाई, पुलिस ने संभाली कमान

Last Updated : Aug 2, 2021, 8:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.