ETV Bharat / city

चुनावी जनसभा में बोले अनुराग ठाकुर: जिताऊ उम्मीदवार को दिया गया है टिकट, न जाने परिवारवाद की बात कहां से आई - Himachal Latest News

केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि, पार्टी हाईकमान ने हिमाचल प्रदेश में हो रहे लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जिताऊ उम्मीदवार को टिकट दी है. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और इसे कार्यकर्ता ही चलाते हैं . वहीं, उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा.

अर्की उपचुनाव
केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर
author img

By

Published : Oct 8, 2021, 5:50 PM IST

सोलन/अर्की : हिमाचल प्रदेश में चुनावी बिगुल बजते ही भाजपा और कांग्रेस में विद्रोह की राजनीति चमकने लगी है. वहीं इस विद्रोह की राजनीति को खत्म करने के लिए अब दोनों पार्टियों का शीर्ष नेतृत्व आगे आकर बागियों को मनाने की कोशिश कर रहा है. अर्की में आज भाजपा प्रत्याशी रतन सिंह पाल की चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा 'कार्यकर्ताओं की पार्टी है और इसे कार्यकर्ता ही चलाते हैं' उन्होंने कहा कि भाजपा को कांग्रेस की तरह एक ही परिवार नहीं चलाता है.


उन्होंने कहा कि, भाजपा में संगठन से बड़ा कोई भी व्यक्ति नहीं है. वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पार्टी हाईकमान ने हिमाचल प्रदेश में हो रहे लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जिताऊ उम्मीदवार को टिकट दी है, वहीं उन्होंने चेतन बरागटा द्वारा कहे गए परिवारवाद के शब्द को भी नजरअंदाज करते हुए कहा कि, पार्टी हाईकमान ने कई आकलन करके टिकट निर्धारित की है ऐसे में यह नहीं कहा जा सकता है कि, किन आंकड़ों के हिसाब से टिकट निर्धारित की गई है. उन्होंने कहा कि गुजरात में जिस तरह से सीएम से लेकर मंत्री तक बदले गए हैं वही बताता है कि भाजपा हर कार्यकर्ता को मौका देती है.

वीडियो.
वहीं, उन्होंने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि यदि कांग्रेस ने देश की राजनीति में 65 साल तक विकास किया होता तो 7 सालों में पीएम मोदी को कार्य करने की जरूरत नहीं होती,उन्होंने कहा कि पीएम मोदी सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए जन कल्याणकारी योजनाओं को ला रहे हैं, उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस सता से गई थी तो उस समय भ्रष्टाचार के मामले सामने आए थे, लेकिन पीएम मोदी के सत्ता के 7 सालों में कोई भी 7 ऐसे मामले सामने नहीं आए जिसमें भ्रष्टाचार का नाम आया हो. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में आज देश का मान विश्व स्तर पर बढ़ चुका है, उन्होंने हिमाचल प्रदेश में हो रहे चारों उपचुनाव में जीत की ताल ठोकते हुए कहा कि प्रदेश में उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद भाजपा सरकार 2022 में मिशन रिपीट भी करने वाली है.

ये भी पढ़ें : उपचुनाव: फतेहपुर को फतह करके दीजिए, विकास में नहीं आएगी कोई कमी: CM जयराम ठाकुर

सोलन/अर्की : हिमाचल प्रदेश में चुनावी बिगुल बजते ही भाजपा और कांग्रेस में विद्रोह की राजनीति चमकने लगी है. वहीं इस विद्रोह की राजनीति को खत्म करने के लिए अब दोनों पार्टियों का शीर्ष नेतृत्व आगे आकर बागियों को मनाने की कोशिश कर रहा है. अर्की में आज भाजपा प्रत्याशी रतन सिंह पाल की चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा 'कार्यकर्ताओं की पार्टी है और इसे कार्यकर्ता ही चलाते हैं' उन्होंने कहा कि भाजपा को कांग्रेस की तरह एक ही परिवार नहीं चलाता है.


उन्होंने कहा कि, भाजपा में संगठन से बड़ा कोई भी व्यक्ति नहीं है. वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पार्टी हाईकमान ने हिमाचल प्रदेश में हो रहे लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जिताऊ उम्मीदवार को टिकट दी है, वहीं उन्होंने चेतन बरागटा द्वारा कहे गए परिवारवाद के शब्द को भी नजरअंदाज करते हुए कहा कि, पार्टी हाईकमान ने कई आकलन करके टिकट निर्धारित की है ऐसे में यह नहीं कहा जा सकता है कि, किन आंकड़ों के हिसाब से टिकट निर्धारित की गई है. उन्होंने कहा कि गुजरात में जिस तरह से सीएम से लेकर मंत्री तक बदले गए हैं वही बताता है कि भाजपा हर कार्यकर्ता को मौका देती है.

वीडियो.
वहीं, उन्होंने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि यदि कांग्रेस ने देश की राजनीति में 65 साल तक विकास किया होता तो 7 सालों में पीएम मोदी को कार्य करने की जरूरत नहीं होती,उन्होंने कहा कि पीएम मोदी सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए जन कल्याणकारी योजनाओं को ला रहे हैं, उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस सता से गई थी तो उस समय भ्रष्टाचार के मामले सामने आए थे, लेकिन पीएम मोदी के सत्ता के 7 सालों में कोई भी 7 ऐसे मामले सामने नहीं आए जिसमें भ्रष्टाचार का नाम आया हो. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में आज देश का मान विश्व स्तर पर बढ़ चुका है, उन्होंने हिमाचल प्रदेश में हो रहे चारों उपचुनाव में जीत की ताल ठोकते हुए कहा कि प्रदेश में उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद भाजपा सरकार 2022 में मिशन रिपीट भी करने वाली है.

ये भी पढ़ें : उपचुनाव: फतेहपुर को फतह करके दीजिए, विकास में नहीं आएगी कोई कमी: CM जयराम ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.