सोलन/अर्की : हिमाचल प्रदेश में चुनावी बिगुल बजते ही भाजपा और कांग्रेस में विद्रोह की राजनीति चमकने लगी है. वहीं इस विद्रोह की राजनीति को खत्म करने के लिए अब दोनों पार्टियों का शीर्ष नेतृत्व आगे आकर बागियों को मनाने की कोशिश कर रहा है. अर्की में आज भाजपा प्रत्याशी रतन सिंह पाल की चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा 'कार्यकर्ताओं की पार्टी है और इसे कार्यकर्ता ही चलाते हैं' उन्होंने कहा कि भाजपा को कांग्रेस की तरह एक ही परिवार नहीं चलाता है.
उन्होंने कहा कि, भाजपा में संगठन से बड़ा कोई भी व्यक्ति नहीं है. वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पार्टी हाईकमान ने हिमाचल प्रदेश में हो रहे लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जिताऊ उम्मीदवार को टिकट दी है, वहीं उन्होंने चेतन बरागटा द्वारा कहे गए परिवारवाद के शब्द को भी नजरअंदाज करते हुए कहा कि, पार्टी हाईकमान ने कई आकलन करके टिकट निर्धारित की है ऐसे में यह नहीं कहा जा सकता है कि, किन आंकड़ों के हिसाब से टिकट निर्धारित की गई है. उन्होंने कहा कि गुजरात में जिस तरह से सीएम से लेकर मंत्री तक बदले गए हैं वही बताता है कि भाजपा हर कार्यकर्ता को मौका देती है.
ये भी पढ़ें : उपचुनाव: फतेहपुर को फतह करके दीजिए, विकास में नहीं आएगी कोई कमी: CM जयराम ठाकुर