ETV Bharat / city

कार में सवार होकर आए चोर, 47 लाख के माल पर हाथ किया साफ,CCTV में कैद हुई वारदात - Industrial Area Baddi

रात तीन बजे चोर आई-20 कार में सवार होकर आए थे. पहले बदमाशों ने बद्दी में चोरी की और उसके बाद नालागढ़ में चोरी को अंजाम दिया है. एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि चार दुकानों के ताले टूटे हैं. इन वारदातों को एक ही गैंग ने अंजाम दिया है.

theft-in-four-shops-in-solan
author img

By

Published : Sep 3, 2019, 6:21 PM IST

Updated : Sep 3, 2019, 7:31 PM IST

सोलन: औद्योगिक क्षेत्र बद्दी और नालागढ़ में चोरों ने चार मोबाइल शॉप पर एक ही रात में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

मिली जानकारी के मुताबिक रात तीन बजे चोर आई-20 कार में सवार होकर आए थे. पहले बदमाशों ने बद्दी में चोरी की और उसके बाद नालागढ़ में चोरी को अंजाम दिया है. एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि चार दुकानों के ताले टूटे हैं. इन वारदातों को एक ही गैंग ने अंजाम दिया है. चोरों ने पहले बद्दी की दो दुकानों के ताले तोड़े और उसके बाद नालागढ़ में भी दो दुकानों के ताले तोड़ कर मोबाइल फोन और कुछ इलेक्ट्रॉनिक का सामान की चोरी किया है. वारदात में तकरीबन 5 लोग शामिल हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

वीडियो

बता दें कि चोरों ने बद्दी की दो दुकानों से 26 लाख, नालागढ़ में 21 लाख रुपये के माल पर हाथ साफ किया है. इसके अलावा चोरों ने मोबाइल एलईडी टीवी समेत अन्‍य उपकरणों को भी चुराया है.

सोलन: औद्योगिक क्षेत्र बद्दी और नालागढ़ में चोरों ने चार मोबाइल शॉप पर एक ही रात में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

मिली जानकारी के मुताबिक रात तीन बजे चोर आई-20 कार में सवार होकर आए थे. पहले बदमाशों ने बद्दी में चोरी की और उसके बाद नालागढ़ में चोरी को अंजाम दिया है. एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि चार दुकानों के ताले टूटे हैं. इन वारदातों को एक ही गैंग ने अंजाम दिया है. चोरों ने पहले बद्दी की दो दुकानों के ताले तोड़े और उसके बाद नालागढ़ में भी दो दुकानों के ताले तोड़ कर मोबाइल फोन और कुछ इलेक्ट्रॉनिक का सामान की चोरी किया है. वारदात में तकरीबन 5 लोग शामिल हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

वीडियो

बता दें कि चोरों ने बद्दी की दो दुकानों से 26 लाख, नालागढ़ में 21 लाख रुपये के माल पर हाथ साफ किया है. इसके अलावा चोरों ने मोबाइल एलईडी टीवी समेत अन्‍य उपकरणों को भी चुराया है.

Intro:
बद्दी और नालागढ़ में एक ही रात में चोर चार मोबाइल स्टोर के ताले तोड़कर लाखाें रुपये के मोबाइल और एलईडी टीवी सहित अन्य सामान उड़ा ले गए


Body:औद्योगिक क्षेत्र बद्दी और नालागढ़ में एक ही रात में चोर चार मोबाइल स्टोर के ताले तोड़कर लाखाें रुपये के मोबाइल और एलईडी टीवी सहित अन्य सामान उड़ा ले गये। बताया जा रहा है चाेर आई-20 कार में नकाब पहनकर आए थे। उन्होंने पहले बद्दी की साई इलेक्‍ट्राॅनिक्‍स से 20 लाख, शिव डीजे के छह लाख और नालागढ़ में वाहेगुरू कम्‍यून‍िकेशन के छह लाख और कर्ण कम्‍यूनिकेशन के 15 लाख रुपये के माल पर हाथ साफ कर गए हैं। चोर अधिकतर मोबाइल असेसरी और एलईडी टीवी समेत अन्‍य उपकरणों को लेकर फरार हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक यह घटना देर रात करीब ढाई तीन बजे की है। पहले बदमाशों ने बद्दी में चोरी की और उसके बाद नालागढ़ में चोरी को अंजाम दिया है। घटना के बाद एसपी बद्दी रोहित मालपानी स्वयं छानबीन के लिए मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज को खंगालने की कोशिश की। वहीं मामले की पुष्टि करते हुए एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि चार दुकानों के ताले टूटे है और यह वारदात एक ही गैंग द्वारा की गई है जिसमें उन्होंने पहले बद्दी की दो दुकानों के ताले तोड़े और उसके बाद नालागढ़ की दो दुकानों के ताले तोड़ कर मोबाइल फोन और कुछ इलेक्ट्रॉनिक का सामान चोरी किया है इस वारदात में तकरीबन 5 लोग शामिल पाए जा रहे हैं जिस पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है Conclusion:
BYTE : DUKANDAR
BYTE : SURINDER DUKANDAR
BYTE : ROHIT MALPANI (SP )
Last Updated : Sep 3, 2019, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.