सोलन: औद्योगिक क्षेत्र बद्दी और नालागढ़ में चोरों ने चार मोबाइल शॉप पर एक ही रात में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
मिली जानकारी के मुताबिक रात तीन बजे चोर आई-20 कार में सवार होकर आए थे. पहले बदमाशों ने बद्दी में चोरी की और उसके बाद नालागढ़ में चोरी को अंजाम दिया है. एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि चार दुकानों के ताले टूटे हैं. इन वारदातों को एक ही गैंग ने अंजाम दिया है. चोरों ने पहले बद्दी की दो दुकानों के ताले तोड़े और उसके बाद नालागढ़ में भी दो दुकानों के ताले तोड़ कर मोबाइल फोन और कुछ इलेक्ट्रॉनिक का सामान की चोरी किया है. वारदात में तकरीबन 5 लोग शामिल हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.
बता दें कि चोरों ने बद्दी की दो दुकानों से 26 लाख, नालागढ़ में 21 लाख रुपये के माल पर हाथ साफ किया है. इसके अलावा चोरों ने मोबाइल एलईडी टीवी समेत अन्य उपकरणों को भी चुराया है.