सोलन: कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिव कुमार ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए शिव कुमार ने प्रदेश सरकार के 17 पीएचसी और प्राइमरी हेल्थ सेंटर को बंद करने के निर्णय को जन विरोधी करार देते हुए इसकी कड़ी आलोचना की है.
जयराम सरकार को लोगों की चिंता नहीं
शिव कुमार ने कहा कि सरकार के इस निर्णय से साफ होता है कि भाजपा ग्रामीण क्षेत्रों में विकास विरोधी है. उसे ग्रामीण इलाकों में लोगों के स्वास्थ्य सुविधाओं की कोई चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के चलते आज जहां ग्रामीण और दूरदराज क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने की जरूरत थी, वहीं प्रदेश सरकार इसे कमजोर करने में जुटी हुई है.
सीएम को जनहित फैसलों के बार में जानकारी नहीं
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह से सूबे के मुख्यमंत्री ने जनहित की बात कहकर 17 पीएचसी बंद करने का निर्णय लिया है तो शायद मुख्यमंत्री को जनहित फैसलों के बारे में नहीं पता. प्रदेश में इस समय स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने की जरूरत थी, लेकिन मुख्यमंत्री लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित कर रहे हैं.
प्रदेश में पहली बार जनहित में बंद हुई है कोई संस्था
शिव कुमार ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के समय में जो 17 PHC खोली गई थी, अब उसे बंद करना दुर्भाग्यपूर्ण है. पहली बार प्रदेश में ये देखने को आया है कि जनहित में कोई संस्थाए बंद की गई है. एक ओर पूरा प्रदेश कोरोना महामारी से जूझ रहा है, वहीं दूसरी ओर प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं देने वाले केंद्रों को प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा बन्द करना उनके कार्य करने की क्षमता को दर्शाता है.
स्वास्थ्य मंत्री फैसले को लेकर करें स्थिति स्पष्ट
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री खुद जिला सोलन से आते हैं. उन्हें ये स्पष्ट करना चाहिए कि जो 17 पीएससी पूरे प्रदेश में बंद की गई है, क्या वो इस फैसले में मुख्यमंत्री के साथ हैं. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री अगर इन बातों की ओर ध्यान देते तो आज प्रदेश की जयराम सरकार इन पीएचसी को बंद नहीं करती.
ये भी पढ़ें: चंबा में युवक ने पिता समेत 6 लोगों पर किया कुल्हाड़ी से हमला, एक महिला की मौत