सोलनः कोरोना वायरस से निपटने को लेकर सोलन प्रशासन लगातार एहतियात के तौर पर कदम उठा रहा है. इस दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जागरूक किया जा रहा है. साथ ही प्रवासी मजदूरों को शेल्टर होम में बुनियादी सुविधाएं दी जा रही हैं.
वहीं, सोलन शहर में भी कोरोना से बचाव के लिए नगर परिषद की ओर से सोडियम हाइपोक्लोराइड दवाई का छिड़काव करवाया जा रहा है. इसी के तहत अर्की उपमंडल मुख्यालय अर्की में सोमवार को प्रशासन द्वारा अग्निशमन विभाग अर्की के सहयोग से सेनिटाइज किया गया.
इस मौके पर अग्निशमन विभाग की गाड़ियों में सोडियम हाइपोक्लोराइड का घोल बनाकर नागरिक अस्पताल से लेकर नया बस अड्डा, अम्बेडकर मार्किट, पुलिस थाना, लोक निर्माण विभाग, पुराना बस अड्डे सहित अन्य स्थानों में छिड़काव किया गया.
एसडीएम अर्की विकास शुक्ला ने कहा कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए शहर को सेनेटाइज किया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही उपमण्डल के अन्य नगरों को भी सेनेटाइज किया जाएगा. विकास शुक्ला ने कहा कि शहरों के अलावा अर्की विधानसभा की 57 पंचायतो के हर गांव में सेनेटाइजिंग प्रोसेस जारी है और लोगों को भी इसके
ये भी पढ़ें- जीवनदायिनी नदियों के लिए संजीवनी बना लॉकडाउन, देखें ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट