ETV Bharat / city

Landslide in Solan: NH-5 पर मनसार में पहाड़ से गाड़ी पर गिरा मलबा, बाल-बाल बचे पर्यटक - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

सोमवार को भी करीब 6:30 बजे पंजाब से आई एक गाड़ी सलोगड़ा के साथ लगते मनसार के पास एनएच पर एकदम से पहाड़ी से मलबा गिरने से क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत यह रही कि हादसे में किसी को भी कोई चोटें नहीं आई हैं.

Landslide in Solan
डिजाइन फोटो.
author img

By

Published : May 30, 2022, 9:20 PM IST

Updated : May 30, 2022, 10:16 PM IST

सोलन: परवाणु से शिमला तक चल रहे फोरलेन काम में लगातार हादसों के होने की भी खबरें आ रही हैं. सोमवार को भी करीब 6:30 बजे पंजाब से आई एक गाड़ी सलोगड़ा के साथ लगते मनसार के पास एनएच पर एकदम से पहाड़ी से मलबा गिरने से क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत यह रही कि हादसे में किसी को भी कोई चोटें नहीं आई हैं. हुआ यूं कि जैसे ही गाड़ी मनसार के पास से शिमला की ओर निकलने लगी वैसे ही एकदम से पहाड़ी से मलबा नीचे आकर सड़क पर गिर गया. मलबा गिरने से गाड़ी की एक तरफ पत्थर लगने से गाड़ी क्षतिग्रस्त हो चुकी है. वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वाहन चालकों ने गाड़ी से एकदम भागकर अपनी जान बचाई है.

ये बोले पर्यटक: वहीं, पंजाब से हिमाचल घुमने आए पर्यटक का कहना है कि यदि पत्थर गिरने की रफ्तार ज्यादा तेज होती तो जान माल का नुकसान भी हो सकता था. उन्होंने कहा कि 4 दिन का निर्माण तो किया जा रहा है, लेकिन इस सेफ्टी का कोई भी ध्यान ना तो फोन निर्माता कंपनी द्वारा रखा जा रहा है और ना ही प्रशासन द्वारा. उन्होंने कहा कि यदि मलबा ज्यादा होता तो जान का नुकसान भी हो सकता था. ऐसे में प्रशासन को जरूरत है कि यहां पर सेफ्टी का ध्यान रखा जाए.

वीडियो.

ये बोले एसडीएम: वहीं, जब एसडीम सोलन विवेक से फोन पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि पर्यटकों द्वारा उन्हें सूचना दी गई थी कि उनकी गाड़ी मलबे की चपेट में आने से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है. वहीं, उन्होंने भी अपनी जान भागकर बचाई है. उन्होंने कहा कि संदर्भ में पर्यटकों को आश्वस्त किया गया है कि इस मामले में गहनता से जांच की जाएगी और फोरलेन निर्माता कंपनी पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि डीएसपी सोलन संतोष वर्मा को इस बारे में सूचना दे दी गई है. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी हादसे फोरलेन निर्माता कंपनी द्वारा लापरवाही बरतने के चलते सामने आ चुके हैं. ऐसे में अब सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

वीडियो.

सोलन: परवाणु से शिमला तक चल रहे फोरलेन काम में लगातार हादसों के होने की भी खबरें आ रही हैं. सोमवार को भी करीब 6:30 बजे पंजाब से आई एक गाड़ी सलोगड़ा के साथ लगते मनसार के पास एनएच पर एकदम से पहाड़ी से मलबा गिरने से क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत यह रही कि हादसे में किसी को भी कोई चोटें नहीं आई हैं. हुआ यूं कि जैसे ही गाड़ी मनसार के पास से शिमला की ओर निकलने लगी वैसे ही एकदम से पहाड़ी से मलबा नीचे आकर सड़क पर गिर गया. मलबा गिरने से गाड़ी की एक तरफ पत्थर लगने से गाड़ी क्षतिग्रस्त हो चुकी है. वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वाहन चालकों ने गाड़ी से एकदम भागकर अपनी जान बचाई है.

ये बोले पर्यटक: वहीं, पंजाब से हिमाचल घुमने आए पर्यटक का कहना है कि यदि पत्थर गिरने की रफ्तार ज्यादा तेज होती तो जान माल का नुकसान भी हो सकता था. उन्होंने कहा कि 4 दिन का निर्माण तो किया जा रहा है, लेकिन इस सेफ्टी का कोई भी ध्यान ना तो फोन निर्माता कंपनी द्वारा रखा जा रहा है और ना ही प्रशासन द्वारा. उन्होंने कहा कि यदि मलबा ज्यादा होता तो जान का नुकसान भी हो सकता था. ऐसे में प्रशासन को जरूरत है कि यहां पर सेफ्टी का ध्यान रखा जाए.

वीडियो.

ये बोले एसडीएम: वहीं, जब एसडीम सोलन विवेक से फोन पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि पर्यटकों द्वारा उन्हें सूचना दी गई थी कि उनकी गाड़ी मलबे की चपेट में आने से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है. वहीं, उन्होंने भी अपनी जान भागकर बचाई है. उन्होंने कहा कि संदर्भ में पर्यटकों को आश्वस्त किया गया है कि इस मामले में गहनता से जांच की जाएगी और फोरलेन निर्माता कंपनी पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि डीएसपी सोलन संतोष वर्मा को इस बारे में सूचना दे दी गई है. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी हादसे फोरलेन निर्माता कंपनी द्वारा लापरवाही बरतने के चलते सामने आ चुके हैं. ऐसे में अब सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

वीडियो.
Last Updated : May 30, 2022, 10:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.