सोलन: भाजपा नेताओं के कांग्रेस को भाई-बहन की पार्टी करार दिए जाने पर कांग्रेस अब मुखर हो चुकी है, सोलन पहुंची प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष जैनब चंदेल ने कहा है कि जब भी भाजपा के बड़े नेता हिमाचल प्रदेश में आते हैं तो जुमलों की बारिश करके जाते हैं चाहे वह स्मृति ईरानी की बात हो या फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की.
2017 में भी शिमला में जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हवाई चप्पल पहनने वाले व्यक्ति को हवाई यात्रा करने की बात कही थी, लेकिन आज वहीं हवाई चप्पल पहनने वाले लोगों के पैरों से हवाई चप्पल गायब हो चुकी है. (Zainab Chandel on BJP) जैनब ने कांग्रेस पर भाजपा द्वारा लगाए जा रहे परिवारवाद के आरोप पर कहा कि परिवारवाद को बढ़ावा भाजपा दे रही है,अनुराग धूमल की बात हो, राजनाथ की बात हो या फिर अमित शाह की वह भी परिवारवाद को बढ़ावा दे रहे हैं.
उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों को अपनी चारपाई के नीचे कूड़ा नहीं दिखता है.(Zainab Chandel in Solan) जैनब ने कहा कि आज सारा गुजरात देश को चला रहा है,उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जो भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं उसकी भाजपा में बौखलाहट है, आज महंगाई बेरोजगारी से जनता परेशान है.
उन्होंने कहा कि जब भी हिमाचल प्रदेश भाजपा नेता आएंगे तो एक ही सवाल उनसे पूछा जाएगा कि महंगाई कम क्यों नहीं हो रही. रोजगार क्यों नहीं दिया जा रहा है, इन सब मुद्दों को लेकर कांग्रेस विधानसभा चुनाव में जाएगी और निश्चित तौर पर जीत हासिल करेगी. (Zainab Chandel on inflation)
ये भी पढ़ें : पीएम मोदी का ट्वीट: हिमाचल प्रदेश में आकर मुझे हमेशा खुशी होती है...