ETV Bharat / city

हर घर तिरंगा अभियान: कांग्रेस ने लगाया राजनीति करने का आरोप, कहा- पैसे लेकर स्कूली बच्चों को दिए जाएंगे तिरंगे

हिमाचल में हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga Abhiyan) को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस का कहना है कि भाजपा तिरंगे पर राजनीति कर रही है और पैसे देकर स्कूली बच्चों को तिरंगे दिए जाएंगे. जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. पढ़ें पूरी खबर...

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता कुशल जेठी.
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता कुशल जेठी.
author img

By

Published : Jul 29, 2022, 4:43 PM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश में जयराम सरकार 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाने वाली है. जिसको लेकर जिला स्तर पर बैठके भी की जा रही है. लेकिन तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga Abhiyan) को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. सोलन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता कुशल जेठी में जयराम सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जयराम सरकार प्रदेश में हर घर तिरंगा यात्रा चलाने वाली है, जिसको लेकर प्रशासन भी तैयारी में जुटा है. उन्होंने कहा कि तिरंगे का सम्मान कांग्रेस पार्टी भी करती है, लेकिन आज भाजपा तिरंगे पर राजनीति कर रही है.

कुशल जेठी ने कहा कि सरकार हर घर पर तिरंगा फहराना (Kushal Jethi on Har Ghar Tiranga Abhiyan) चाहती है, जो अच्छी बात है. लेकिन तिरंगे को बेचकर इस अभियान को चलाना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि बीते दिनों सोलन में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने एक बैठक ली, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि जिले के हर घर मे तिरंगा फहराया जाएगा. लेकिन बैठक में बाद जिला प्रशासन की तरफ से एक ऑर्डर जारी हुआ. जिसमे स्कूलों में बच्चों को पैसे देकर तिरंगे लेने की बात कही गई है.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता कुशल जेठी.

जेठी ने कहा कि किसी उद्योगपति को फायदा पहुंचाने के लिए निजी कंपनी को प्रदेश सरकार ने इसका टेंडर दिया है, जो कि गलत है. उन्होंने कहा कि स्कूलों में 9 रुपये से लेकर 25 रुपये में तिरंगा बच्चों को दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में अभी से ही भ्रष्टाचार की बू आ रही है, जिसको लेकर कांग्रेस लोगों को जागरूक करेगी. जेठी ने कहा कि आज तक खादी ग्रामोद्योग विभाग से तिरंगा लोगों को मिलता आया है, लेकिन पहली बार निजी कंपनी को ये टेंडर दिया गया है, जो गलत है.

सोलन: हिमाचल प्रदेश में जयराम सरकार 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाने वाली है. जिसको लेकर जिला स्तर पर बैठके भी की जा रही है. लेकिन तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga Abhiyan) को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. सोलन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता कुशल जेठी में जयराम सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जयराम सरकार प्रदेश में हर घर तिरंगा यात्रा चलाने वाली है, जिसको लेकर प्रशासन भी तैयारी में जुटा है. उन्होंने कहा कि तिरंगे का सम्मान कांग्रेस पार्टी भी करती है, लेकिन आज भाजपा तिरंगे पर राजनीति कर रही है.

कुशल जेठी ने कहा कि सरकार हर घर पर तिरंगा फहराना (Kushal Jethi on Har Ghar Tiranga Abhiyan) चाहती है, जो अच्छी बात है. लेकिन तिरंगे को बेचकर इस अभियान को चलाना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि बीते दिनों सोलन में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने एक बैठक ली, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि जिले के हर घर मे तिरंगा फहराया जाएगा. लेकिन बैठक में बाद जिला प्रशासन की तरफ से एक ऑर्डर जारी हुआ. जिसमे स्कूलों में बच्चों को पैसे देकर तिरंगे लेने की बात कही गई है.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता कुशल जेठी.

जेठी ने कहा कि किसी उद्योगपति को फायदा पहुंचाने के लिए निजी कंपनी को प्रदेश सरकार ने इसका टेंडर दिया है, जो कि गलत है. उन्होंने कहा कि स्कूलों में 9 रुपये से लेकर 25 रुपये में तिरंगा बच्चों को दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में अभी से ही भ्रष्टाचार की बू आ रही है, जिसको लेकर कांग्रेस लोगों को जागरूक करेगी. जेठी ने कहा कि आज तक खादी ग्रामोद्योग विभाग से तिरंगा लोगों को मिलता आया है, लेकिन पहली बार निजी कंपनी को ये टेंडर दिया गया है, जो गलत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.