ETV Bharat / city

डॉ. सैजल ने पौधारोपण कार्यक्रम में लिया हिस्सा, कहा-प्रदेश को हरित बनाए रखने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी - आयुर्वेद मंत्री

डॉ. राजीव सैजल ने शहीद सिकन्दर स्मारक स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद आंवले का पौधा रोपित किया. कार्यक्रम का आयोजन विवेकानन्द आजाद युवक मंडल बोहली ने किया. इस अवसर पर आंवला, दाड़ू व जामुन सहित विभिन्न प्रजातियों के 50 पौधे रोपित किए गए.

Dr Rajiv Saizal, Health minister
डॉ. राजीव सैजल
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 7:58 PM IST

सोलन: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और आयुर्वेद मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि प्रकृति के संरक्षण और देवभूमि को हरा भरा रखने के लिए वृक्षारोपण आवश्यक है. इस दिशा में सभी को एकजुटता के साथ कार्य करना होगा.

इस अवसर पर डॉ. राजीव सैजल ने शहीद सिकन्दर स्मारक स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद आंवले का पौधा रोपित किया. कार्यक्रम का आयोजन विवेकानन्द आजाद युवक मंडल बोहली ने किया. इस अवसर पर आंवला, दाड़ू व जामुन सहित विभिन्न प्रजातियों के 50 पौधे रोपित किए गए.

डॉ. राजीव सैजल ने इस अवसर पर कहा कि देश के सैनिक दिन-रात देश की सीमाओं की सुरक्षा कर रहे हैं. इन वीर सैनिकों की बदौलत ही देशवासी अपने घरों में सुरक्षित हैं. सैनिकों के योगदान को लोगों को नहीं भूलना चाहिए. उन्होंने कहा कि शहीद सिकन्दर स्मारक को विकसित करने के लिए हर संभाव प्रयास किए जाएंगे.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने कहा कि पृथ्वी एवं सभी प्राणियों की सुरक्षा के लिए धरती के हरित आवरण को बढ़ाया जाना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में प्रकृति को सर्वोच्च स्थान दिया गया है. उन्होंने कहा कि मनुष्य को प्राकृतिक स्त्रोतों के दोहन में संतुलन बनाना होगा और इस दोहन की भरपाई करनी होगी. यह अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर ही संभव हो सकता है.

डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि पौधारोपण, पारंपरिक जल स्रोतों की सुरक्षा और भारतीय पद्धति के अनुरूप कृषि पर ध्यान देना होगा, उन्होंने सभी से अपने आस-पास खाली भूमि पर पौधे लगाने का आह्वान किया. डॉ. सैजल ने कहा कि कोविड-19 महामारी का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और इस दिशा में सभी को और अधिक सजग रहने की आवश्यकता है.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के इस दौर में बच्चों, बुजुर्गों और गम्भीर रोग से पीड़ित व्यक्तियों का अधिक ध्यान रखने की आवश्यकता है. कोरोना वायरस से बचाव के लिए 2 गज की दूरी का पूरी तरह पालन सुनिश्चित करें. सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना और 20 सेकंड तक साबुन से हाथ धोना सुनिश्चित करें.

डॉ. राजीव सैजल ने इस अवसर पर स्थानीय मोक्षधाम के लिए 2 लाख रूपये और मोक्षधाम तक पथ के लिए एक लाख रुपये की राशि प्रदान करने की घोषणा की. उन्होंने ग्राम पंचायत बोहली के लिए 05 सौर ऊर्जा चलित स्ट्रीट लाइट प्रदान करने की भी घोषणा की.

ये भी पढ़ेंः नाहन मेडिकल काॅलेज की 2 और स्टाफ नर्स कोरोना संक्रमित, एहतियातन किया गया होम आइसोलेट

सोलन: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और आयुर्वेद मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि प्रकृति के संरक्षण और देवभूमि को हरा भरा रखने के लिए वृक्षारोपण आवश्यक है. इस दिशा में सभी को एकजुटता के साथ कार्य करना होगा.

इस अवसर पर डॉ. राजीव सैजल ने शहीद सिकन्दर स्मारक स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद आंवले का पौधा रोपित किया. कार्यक्रम का आयोजन विवेकानन्द आजाद युवक मंडल बोहली ने किया. इस अवसर पर आंवला, दाड़ू व जामुन सहित विभिन्न प्रजातियों के 50 पौधे रोपित किए गए.

डॉ. राजीव सैजल ने इस अवसर पर कहा कि देश के सैनिक दिन-रात देश की सीमाओं की सुरक्षा कर रहे हैं. इन वीर सैनिकों की बदौलत ही देशवासी अपने घरों में सुरक्षित हैं. सैनिकों के योगदान को लोगों को नहीं भूलना चाहिए. उन्होंने कहा कि शहीद सिकन्दर स्मारक को विकसित करने के लिए हर संभाव प्रयास किए जाएंगे.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने कहा कि पृथ्वी एवं सभी प्राणियों की सुरक्षा के लिए धरती के हरित आवरण को बढ़ाया जाना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में प्रकृति को सर्वोच्च स्थान दिया गया है. उन्होंने कहा कि मनुष्य को प्राकृतिक स्त्रोतों के दोहन में संतुलन बनाना होगा और इस दोहन की भरपाई करनी होगी. यह अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर ही संभव हो सकता है.

डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि पौधारोपण, पारंपरिक जल स्रोतों की सुरक्षा और भारतीय पद्धति के अनुरूप कृषि पर ध्यान देना होगा, उन्होंने सभी से अपने आस-पास खाली भूमि पर पौधे लगाने का आह्वान किया. डॉ. सैजल ने कहा कि कोविड-19 महामारी का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और इस दिशा में सभी को और अधिक सजग रहने की आवश्यकता है.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के इस दौर में बच्चों, बुजुर्गों और गम्भीर रोग से पीड़ित व्यक्तियों का अधिक ध्यान रखने की आवश्यकता है. कोरोना वायरस से बचाव के लिए 2 गज की दूरी का पूरी तरह पालन सुनिश्चित करें. सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना और 20 सेकंड तक साबुन से हाथ धोना सुनिश्चित करें.

डॉ. राजीव सैजल ने इस अवसर पर स्थानीय मोक्षधाम के लिए 2 लाख रूपये और मोक्षधाम तक पथ के लिए एक लाख रुपये की राशि प्रदान करने की घोषणा की. उन्होंने ग्राम पंचायत बोहली के लिए 05 सौर ऊर्जा चलित स्ट्रीट लाइट प्रदान करने की भी घोषणा की.

ये भी पढ़ेंः नाहन मेडिकल काॅलेज की 2 और स्टाफ नर्स कोरोना संक्रमित, एहतियातन किया गया होम आइसोलेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.