ETV Bharat / city

मानव भारती विश्वविद्यालय: डिग्री न मिलने से परेशान विद्यार्थियों ने प्रबंधन और प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा, दी ये चेतावनी - हिमाचल में फर्जी डिग्री मामले

मानव भारती विश्वविद्यालय स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने विश्वविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और एसपी कार्यालय के बाहर शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया. एसोसिएशन से जुड़े छात्रों का कहना है (Demand of MBU students) कि 2 साल से पास आउट हुए छात्रों को डिग्री नहीं मिल पा रही है. जिस वजह से उनका भविष्य खराब हो रहा है. ऐसे में उन्होंने मांग की है कि जल्द ही छात्र हित में फैसला लिया जाए वरना आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा.

Demand of MBU students
एमबीयू स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन
author img

By

Published : Feb 7, 2022, 7:52 PM IST

सोलन: फर्जी डिग्री मामले के बाद डिग्रियां न मिलने से मानव भारती विश्वविद्यालाय से पढ़ाई कर चुके करीब 3000 विद्यार्थियों ने प्रशासन व विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सोलन में सोमवार को विश्वविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन सौंपने के बाद विद्यार्थी संघ ने एसपी कार्यालय के बाहर (MBU Student Welfare Association) शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया.


मानव भारती विश्वविद्यालय स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन का (Demand of MBU students) कहना था कि विद्यार्थियों को उनकी डिग्री समेत मार्कशीट न मिलने के कारण वह नौकरी सहित अन्य कार्य भी नहीं कर पा रहे हैं. एसोसिएशन के अध्यक्ष अमन आनंद ने बताया कि सभी विद्यार्थी बहुत परेशानी से गुजर रहे हैं. डेढ़ से दो साल का समय पुरा हो गया है, लेकिन अभी तक विद्यार्थियों को उनकी डिग्री नहीं मिली है.

विद्यार्थी बिना डिग्री (Manav Bharati University) के न तो कोई काम कर सकते हैं और न ही आगे की शिक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ऐसे में विद्यार्थियों ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है और यह निर्णय लिया है की अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.

वहीं, मानव भारती विश्वविद्यालय स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की सचिव ने कहा कि 2 साल से पास आउट हुए छात्रों को डिग्री नहीं मिल पा रही है. जिस वजह से उनका भविष्य खराब हो रहा है. पिछले दो वर्षों से वह अपनी डिग्री समेत मार्कशीट बहाल करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन फिर भी प्रशासन इस और ध्यान नहीं दे रहा है और न ही छात्र हित के लिए कोई कदम उठाए जा रहे हैं.

सोलन: फर्जी डिग्री मामले के बाद डिग्रियां न मिलने से मानव भारती विश्वविद्यालाय से पढ़ाई कर चुके करीब 3000 विद्यार्थियों ने प्रशासन व विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सोलन में सोमवार को विश्वविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन सौंपने के बाद विद्यार्थी संघ ने एसपी कार्यालय के बाहर (MBU Student Welfare Association) शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया.


मानव भारती विश्वविद्यालय स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन का (Demand of MBU students) कहना था कि विद्यार्थियों को उनकी डिग्री समेत मार्कशीट न मिलने के कारण वह नौकरी सहित अन्य कार्य भी नहीं कर पा रहे हैं. एसोसिएशन के अध्यक्ष अमन आनंद ने बताया कि सभी विद्यार्थी बहुत परेशानी से गुजर रहे हैं. डेढ़ से दो साल का समय पुरा हो गया है, लेकिन अभी तक विद्यार्थियों को उनकी डिग्री नहीं मिली है.

विद्यार्थी बिना डिग्री (Manav Bharati University) के न तो कोई काम कर सकते हैं और न ही आगे की शिक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ऐसे में विद्यार्थियों ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है और यह निर्णय लिया है की अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.

वहीं, मानव भारती विश्वविद्यालय स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की सचिव ने कहा कि 2 साल से पास आउट हुए छात्रों को डिग्री नहीं मिल पा रही है. जिस वजह से उनका भविष्य खराब हो रहा है. पिछले दो वर्षों से वह अपनी डिग्री समेत मार्कशीट बहाल करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन फिर भी प्रशासन इस और ध्यान नहीं दे रहा है और न ही छात्र हित के लिए कोई कदम उठाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें : एबीवीपी सदस्यों ने एचपीयू परीक्षा नियंत्रक से की मुलाकात, ज्ञापन सौंपकर की ये मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.