सोलन: संविधान से छेड़छाड़ के आरोप में कांग्रेस देश व प्रदेश में लगातार प्रदर्शन कर रही है. इसका जवाब देते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस को ना जाने किस बात का डर है. उन्होंने कहा कि संविधान से छेड़छाड़ कहां हो रही है.
सीएम ने कहा कि देश संवैधानिक व्यवस्था से आगे बढ़ रहा है. नरेंद्र मोदी जैसा व्यक्तित्व प्रधानमंत्री के रूप में देश को आगे ले जाने के लिए कार्य कर रहा है. जयराम ठाकुर ने कहा कि राजनीति के चलते इस तरह के विषय उठाकर विपक्ष भ्रम फैला रहा है.
बता दें कि शनिवार को कांग्रेस ने सोलन में प्रदेश के तमाम बड़े नेताओं समेत पार्टी प्रभारी रजनी पाटिल की अगुवाई में एक रैली का आयोजन किया था. इस रैली में कांग्रेस पार्टी ने संविधान से छेड़छाड़ के आरोप केंद्र की भाजपा सरकार पर लगाया था. वहीं, कांग्रेस लगातार देश के अन्य प्रदेशों में संविधान से छेड़छाड़ के आरोप में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर घेरने की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें: देवभूमि फिर शर्मसार! 4 साल की मासूम से दरिंदगी, आरोपी स्कूल बस ड्राइवर गिरफ्तार